New Delhi, 4 अक्टूबर . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने Saturday को उपPresident सीपी राधाकृष्णन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “New Delhi में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस अवसर पर, मैंने राज्य के लिए हमारी Government की विकास पहलों, कल्याणकारी कार्यक्रमों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी शेयर की. मैंने Odisha के दीर्घकालिक लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए ‘Odisha विजन 2036-2047’ भी प्रस्तुत किया. उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए आभारी हूं.”
इसी तरह उपPresident कार्यालय ने एक पोस्ट के जरिए मुलाकात के बारे में बताया. उपPresident कार्यालय ने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा, “Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान Odisha के Chief Minister ने उपPresident को राज्य Government की विकास पहलों और कल्याणकारी कार्यक्रमों से अवगत कराया और Odisha के दीर्घकालिक लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए ‘Odisha विजन 2036-2047’ भी प्रस्तुत किया.”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मोहन चरण माझी ने लिखा, “New Delhi में, मुझे हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमने संगठनात्मक मामलों, वर्तमान Political परिदृश्य और भविष्य की पहलों की रूपरेखा पर चर्चा की. उनका दूरदर्शी मार्गदर्शन हमें समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.”
Odisha को नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर की सौगात मिलने के बाद Chief Minister माझी का यह दिल्ली दौरा हुआ है. Friday को Chief Minister ने बालासोर में सेंटर की स्थापना पर Prime Minister Narendra Modi और Union Minister अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर की स्थापना Odisha के लिए अत्यंत गौरव की बात है.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Thursday को नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी (एनडीयू) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया था. इस प्लेटफॉर्म को उच्च-गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बनाने के लिए तैयार किया गया.
—
डीसीएच/डीएससी
You may also like
सहारनपुर मे एक लाख का ईनामिया बदमाश इमरान मुठभेड मे ढेर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल