New Delhi, 22 अगस्त . भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने Friday को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परिवार के सदस्यों पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस तरह के हमले पूरी तरह से निंदनीय हैं.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने Friday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आईएएस एसोसिएशन इस बात पर चिंता व्यक्त करता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के परिवार के सदस्यों (जो स्वयं भी एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक हैं) के विरुद्ध अनुचित आलोचना की गई है.”
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “आईएएस एसोसिएशन आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से असंबंधित ऐसे व्यक्तिगत हमलों की कड़ी निंदा करता है. हम लोक सेवा में गरिमा और निष्ठा के पक्षधर हैं.”
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की बेटी की योग्यता पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया था. बीएल संतोष ने कहा कि ये लोग अमानवीय और बेशर्म हैं जो सीईसी की बेटी पर सवाल उठा रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पहले उन्होंने Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला की बेटी की योग्यता पर सवाल उठाकर उन पर हमला किया और अब वही गिद्ध मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी को निशाना बना रहे हैं. ये लोग अमानवीय और बेशर्म हैं.”
इससे पहले, Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला की बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल (2024 में) किया गया था. बता दें कि Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. पिछले साल 2023 में उन्होंने ट्रेनिंग पूरी की. वह भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) अधिकारी हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अंजलि एक आईएएस अधिकारी हैं.
यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया था.
–
एफएम/
You may also like
बिजनौर में विवाहिता द्वारा पति पर हमला: सनसनीखेज मामला
ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना पड़ी भारी, पूर्व एनएसए के घर एफबीआई का छापा
सबा खान ने वसीम नवाब से की शादी, साझा की खूबसूरत तस्वीरें
ईसीसी में सामाजिक विषमताओं और यथार्थ को उजागर करती प्रेमचंद की कहानियों का हुआ मंचन
राजा रामकुमार भार्गव स्मारक राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 25 अगस्त से