वाराणसी, 2 अक्टूबर . पंडित छन्नूलाल मिश्र ने Thursday को 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. मिर्जापुर स्थित पुत्री के आवास पर उनका निधन हुआ. दोपहर लगभग एक बजे उनका पार्थिव शरीर वाराणसी के छोटी गैबी स्थित उनके आवास पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि देने वालों की कतार लग गई.
आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह भी पुष्पांजलि देने पहुंचे.
इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पंडित छन्नूलाल का जाना संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.
छन्नूलाल मिश्र को उत्तर प्रदेश Government से कई पुरस्कार मिले थे. शास्त्रीय संगीत के अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म ‘आरक्षण’ में गाना गाया. यह गीत फिल्म Actor सैफ अली खान और Actress दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था.
आज देशभर में उनके सैकड़ों शिष्य हैं. वे देश-विदेश में कई कार्यक्रमों का हिस्सा रहे.
पंडित छन्नूलाल मिश्र ने एक बार बताया था कि उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता. पिताजी 10 रुपए का मनीऑर्डर देते थे. इतने पैसे में कुछ दिनों तक 14 लोग खाना खाते थे. दाल-चावल के लिए तरस जाते थे, रोटी और इमली की चटनी खाकर हमने रियाज किया. इस पर पिताजी मारते थे, ठीक से गाओ, नाम कैसे होगा.
वह कहते थे, “जब से अंग्रेजी आई, तब से उत्तर प्रदेश की संस्कृति नष्ट हो गई. संगीत, साहित्य, और कला, इन्हीं तीनों से संस्कृति बनती है. अंग्रेजी आने से हमारी संस्कृति में कमी आई.”
–
मोहित/एबीएम
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर