बीजापुर, 3 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रुपए के इनामी Naxalite को ढेर कर दिया है और मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
सुरक्षा बलों को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घंटे में पांच लाख के इनामी Naxalite को मार गिराया.
मारे गए माओवादी की पहचान गमपुर निवासी आयतु पोड़ियाम (35), गंगालूर एरिया कमेटी के रूप में हुई है. माओवादी संगठन में आयतु एसीएम के पद पर था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम Police ने घोषित कर रखा था.
बीजापुर Police अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान मुठभेड़ हुई जो रुक-रुक कर चलती रही. मुठभेड़ स्थल से Police ने एक बीजीएल लॉन्चर, एक सिंगल शॉट बंदूक, तीन बीजीएल सेल, तीन राउंड, वॉकी-टॉकी, टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, माओवादी वर्दी एवं अन्य Naxalite सामग्री बरामद की.
इससे पहले बीजापुर जिले में 103 माओवादियों ने Thursday को वरिष्ठ Police और अर्धसैनिक अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. यह आत्मसमर्पण क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.
हथियार डालने वालों में 49 माओवादी शामिल थे, जिन पर कुल 1.06 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था, जिनमें डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, मिलिशिया कमांडर और जनता Government के सदस्य जैसे उच्च पदस्थ कैडर शामिल थे.
पिछले दो वर्षों में कुल 924 गिरफ्तारियां, 599 आत्मसमर्पण, और 195 माओवादियों की मौत हुई. अधिकारियों का मानना है कि यह रुझान माओवादी विचारधारा की कमजोरी और नक्सल-विरोधी अभियानों की बढ़ती प्रभावशीलता को दर्शाता है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
MP Police Vacancy: 12वीं पास 43 वर्षीय महिलाएं भी भर सकती हैं फॉर्म, 1.14 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
फारबिसगंज भाजपा नगर कमिटी की बैठक में चुनाव तैयारी पर चर्चा
अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी: मॉडलिंग से लेकर टूटे रिश्ते तक
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले` दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर
रोहित के नेतृत्व में कैसा रहा भारत का वनडे प्रदर्शन? डालिए एक नजर