नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आप इस बार मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. इस फैसले पर कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप पर मैदान छोड़कर भागने का आरोप लगाया है.
देवेंद्र यादव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को मजबूत सरकार बनाने का मौका दिया. आप पिछले 11 साल से दिल्ली की सत्ता में हैं और तीन साल से एमसीडी में बहुमत के साथ मौजूद हैं. लेकिन आप अपनी विफलताओं और डर के कारण इस चुनाव से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि आप के अंदर आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है और तानाशाही के चलते पार्टी डर के माहौल में है. यादव ने आप पर आरोप लगाया कि जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की जरूरत थी, तब आप मैदान छोड़कर भाग रही है.
कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यादव ने बताया कि पार्टी ने मनदीप शौकीन को मेयर और ओखला से पार्षद रहीं अरीबा खान को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है. दोनों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. यादव ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और कांग्रेस को वोट देकर दिल्ली को बेहतर बनाने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक स्वच्छ और बेहतर दिल्ली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
आप के इस फैसले ने दिल्ली की सियासत में नया मोड़ ला दिया है. जहां एक तरफ आप ने मेयर चुनाव से दूरी बनाकर अपनी रणनीति बदली है, वहीं कांग्रेस इसे आप की कमजोरी के तौर पर पेश कर रही है. दिल्ली की जनता अब इस चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों के प्रदर्शन पर नजर रखेगी, जो एमसीडी के भविष्य को तय करेगा.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
इतनी नफरत!! हिंदी बोलने वालों को ट्रेन में ढूंढ-ढूंढकर पीट रहा है यह सनकी, पकड़ने में करें मदद ι
गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा! टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या ι
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: पुलिस ने शुरू की जांच
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ι
भाई-बहन के रिश्ते पर लगा दाग: प्रेग्नेंसी का विवादास्पद खुलासा