Lucknow, 3 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक अनोखा होर्डिंग लगाया गया है, जिसमें Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि रावण के रूप में महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ईडी और वोट चोर जैसे मुद्दों को दर्शाया गया है. रावण रूपी इन मुद्दों पर राहुल गांधी तीर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा यह होर्डिंग खुद को Lucknowवासी बताने वाले कांग्रेस के युवा नेता आर्यन मिश्रा ने लगाया है, जो social media पर वायरल हो रहा है. इस होर्डिंग के माध्यम से केंद्रीय और राज्य Government पर वर्तमान समस्याओं को रावण के प्रतीक के रूप में चित्रित कर हमला बोला गया है, जबकि राहुल गांधी को बुराई पर विजय पाने वाले भगवान राम के रूप में पेश किया गया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लक्ष्मण की भूमिका में चित्रित किया गया है.
इस होर्डिंग में रावण के 10 सिरों पर महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ईडी, वोट चोर, चुनाव आयोग (ईसी), सीबीआई, बेरोजगार, पेपरलीक और तानाशाही जैसे मुद्दे लिखे हुए हैं.
कांग्रेस नेता आर्यन मिश्रा ने से बातचीत में कहा, “जो अन्याय के विरुद्ध लड़ता है, वह भगवान राम है. जो गरीब, शोषित और वंचित की बात करता है, वह भगवान राम है. जो बेसहारा को सहारा देता है, वह भगवान राम है. आज के युग में नफरती, अत्याचारी और दमनकारी Government के खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं. भगवान राम ने हमेशा प्यार को बांटा है और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उसी तरह राहुल गांधी भी पूरे देश में लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अजय राय अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “देश में सबसे बड़ा मुद्दा ‘वोट चोरी’ है और इसके खिलाफ बिहार से बिगुल बज चुका है. भ्रष्टाचार, महंगाई, शिक्षा, और स्वास्थ्य असल मुद्दे हैं, लेकिन देश की Government इन मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. जिस तरह से भगवान राम ने अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए रावण का वध किया, उसी तरह हमारे नेता राहुल गांधी और अजय राय भी अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. ये होर्डिंग इसी बात का संकेत है कि हम किस तरह से लड़ाई लड़ रहे हैं.”
–
एफएम/
You may also like
'भारत की न्याय व्यवस्था कानून पर टिकी है, बुलडोज़र पर नहीं' – CJI बी. आर. गवई का बड़ा बयान
Rajasthan: अब आमजन के हित में प्रदेश सरकार ने उठा लिया है ये कदम
Eye Care Tips- क्या आंखों पर लगा मोटा चश्मा हटाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स
IND vs AUS: टी20 स्क्वाड में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक, बुमराह और गिल को मिल सकता है रेस्ट
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत` चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक