Lucknow, 9 अक्टूबर ( ). चिनहट थाना क्षेत्र के मलौहर इलाके में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास Thursday सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात को देखते हुए घटनास्थल पर Police तैनात की गई है.
Police ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Police कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मलौहर में दो पक्षों के बीच झगड़ा और फायरिंग हुई है. सूचना पर तत्काल चिनहट Police और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. Thursday को दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हो रही थी, जो जल्द ही तनावपूर्ण हो गई. बातचीत के दौरान सरताज पक्ष ने जियाउल हक के पक्ष पर फायरिंग कर दी.
इस घटना में जियाउल हक के बेटों सलमान, फैज और शाद के अलावा दूसरे पक्ष से सरताज हुसैन भी घायल हुए. Police ने तुरंत सभी घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं.
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि फायरिंग करने के आरोप में अभय सिंह और अमित राय को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है. मौके पर Police बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है.
Police का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है, लेकिन Police ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
क्या भाजपा तय करेगी कि किसे 'लव' लिखना है और किसे नहीं : असदुद्दीन ओवैसी
शंघाई मास्टर्स: जोकोविच ने बर्ग्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
20 साल बाद सपने में आए पिता कहा-` मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन` बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
UPSC CDS II परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक