Patna, 16 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जदयू को छोड़कर सभी दलों ने अपने खाते की सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए.
एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) ने Thursday को अपने खाते की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए. हालांकि, पार्टी ने Wednesday को ही 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
लोजपा (रामविलास) द्वारा जारी दूसरी लिस्ट के अनुसार, पार्टी ने बेलसंड से अमित कुमार को टिकट दिया, जबकि मढ़ौरा से सीमा सिंह, शेरघाटी से उदय कुमार सिंह, बोधगया से श्यामदेव पासवान, रजौली से विमल राजवंशी, गोविंदपुर से बिनीता मेहता, बोचहा से बेबी कुमारी, बख्तियारपुर से अरुण कुमार और फतुहा से रुपा कुमारी चुनावी मैदान में हैं.
इसके अलावा, बहादुरगंज से मोहम्मद कलिममुद्दीन, महुआ से संजय कुमार सिंह, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, मनेर से जितेंद्र यादव तथा कसबा से नितेश कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा ने Wednesday को ही अपने खाते की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं. पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला दोनों गठबंधन के बीच माना जा रहा है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब
Engineering Student Rapes Senior Inside College Campus : बेंगलुरु के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रेप, जूनियर छात्र ने वॉशरूम में घसीटकर की दरिंदगी
अनुपम खेर ने याद किए कोविड के पुराने दिन, शेयर की हौसला बुलंद करने वाली कविता
IRCTC Down: छठ और दिवाली से पहले परेशान हुए रेल यात्री, लाखों लोग बुक नहीं कर पा रहे Train Ticket