अहमदाबाद, 25 मई . चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच काफी सख्त और बढ़िया लग रही है, और मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवर तक ऐसी ही बनी रहेगी. मौसम भी बहुत गर्म है, लेकिन विकेट शानदार लग रहा है. जहां तक शरीर का सवाल है, अभी तक साथ दे रहा है. हर साल एक नई चुनौती होती है, और इसकी देखभाल में काफी मेहनत लगती है. चेन्नई की गर्मी 3:30-4 बजे के बाद थोड़ी नरम हो जाती है, लेकिन आज की गर्मी कुछ अलग है – सूखी और तीखी. हम तालिका में सबसे नीचे हैं, और जीतें या हारें, वहीं रहेंगे. ऐसे में क्रिकेट का लुत्फ उठाना जरूरी है. हमारी टीम में एक बदलाव है. अश्विन की जगह हुड्डा वापसी कर रहे हैं.
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ”टेस्ट कप्तानी की चुनौती को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज हमारे लिए काफी रोमांचक होने वाली है. पिछले मैच में हम करीब 16-17वें ओवर तक पूरी तरह मुकाबले में थे. आज भी हमारी योजना पहले गेंदबाज़ी करने की ही थी. विकेट देखने में अच्छा लग रहा है, बैटिंग के लिए बढ़िया रहेगा और ज्यादा बदलेगा नहीं. हमारी टीम में एक बदलाव है – कैगिसो रबाडा की जगह जेराल्ड कोएत्जी टीम में आए हैं.
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, मतिशा पथिराना, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर, शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, जेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: SRH बनाम KKR मैच में हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी रही प्ले ऑफ द डे
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद गावस्कर ने दी सलाह, कहा- खिलाड़ियों का सम्मान पाने के लिए...
गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे शशि थरूर
राजस्थान: चाची का शर्मनाक काम! भतीजी का करवा दिया रेप, फिर देती रही ऐसी धमकी
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण