मुंबई, 14 मई . गुजरात स्थित केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 24.03 करोड़ से बढ़कर 46.01 करोड़ रुपए हो गया. हालांकि, कंपनी के खर्च में वृद्धि हुई है.
तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्चों में उछाल आने के बावजूद मुनाफे में शानदार वृद्धि दर्ज की गई.
चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 439.01 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही के 232.6 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 88.74 प्रतिशत की वृद्धि है.
इस उछाल में सबसे बड़ा योगदान उपभोग की गई सामग्री की लागत का रहा, जो 142.59 करोड़ रुपए से दोगुनी से अधिक बढ़कर 317.8 करोड़ रुपए हो गई, जो सालाना आधार पर 122.94 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
कंपनी के एम्प्लॉई बेनेफिट्स खर्च में भी वृद्धि हुई है, जो एक वर्ष पूर्व की तिमाही के 4.72 करोड़ रुपए से 236.65 प्रतिशत बढ़कर चौथी तिमाही में 15.87 करोड़ रुपए हो गया.
कंपनी के अन्य व्यय में भी वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष की तिमाही के 48.27 करोड़ रुपए की तुलना में 73.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो लगभग 53.02 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
इन लागत दबावों के बावजूद, कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 245.12 करोड़ रुपए से 76.4 प्रतिशत बढ़कर इस चौथी तिमाही में 432.28 करोड़ रुपए हो गया.
कंपनी का परिचालन प्रदर्शन भी मजबूत रहा, ईबीआईटीडीए 33.29 करोड़ रुपए से दोगुना होकर 68.27 करोड़ रुपए हो गया, जो 105 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
ईबीआईटीडीए मार्जिन एक वर्ष पूर्व की तिमाही के 13.6 प्रतिशत से बढ़कर 15.8 प्रतिशत हो गया, जो बेहतर लागत दक्षता और लाभप्रदता को दर्शाता है.
नतीजों के बाद, केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 20.85 रुपए या 5.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 435.75 रुपए पर कारोबार कर रहे थे.
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात के सूरत में स्थित एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जो सौर और हाइब्रिड बिजली उत्पादन पर केंद्रित है.
कंपनी पूरे भारत में सौर ऊर्जा सुविधाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व और संचालन करती है.
–
एसकेटी/एबीएम
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP की तिरंगा यात्रा से भड़की उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कहा- पहलगाम टेरर अटैक का बदला नहीं हुआ पूरा
US स्टूडेंट वीजा के लिए मारामारी! नहीं मिल रहा अप्वाइंटमेंट, छात्र ने कहा- 'समझ नहीं आ रहा क्या करूं'
विघ्नहर्ता गणेश करेंगे हर इच्छा को पूर्ण,अगर बुधवार की शाम करें ये उपाय
1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में 5 बड़े बदलाव करने जा रहा ये बैंक, अभी जानें डिटेल्स
17 वर्षीय लड़की की ऑनर किलिंग: भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते 200 फीट गहरी खाई में फेंककर की हत्या, ड्रोन कैमरे में कैद हुई वारदात