देहरादून, 2 अक्टूबर . गांधी जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Chief Minister आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं.
धामी ने कहा कि हमें अपने व्यवहार में अहिंसा और मानवता के प्रति करुणा का भाव अपनाना चाहिए. यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Chief Minister ने पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को स्वाभिमान और एकजुटता का रास्ता दिखाया. उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा, मेहनत, नैतिकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की मिसाल आज भी प्रेरणा देती है. उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए और देशहित में कार्य करना चाहिए.
Chief Minister ने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं. उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के विचार और कार्य देश को मजबूती प्रदान करते हैं. गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और समर्पण से नेतृत्व की अनूठी मिसाल पेश की. दोनों नेताओं के सिद्धांत आज भी हमें रास्ता दिखाते हैं.
Chief Minister ने कहा कि उत्तराखंड Government इन महान हस्तियों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister आवास में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यह आयोजन न केवल इन महान नेताओं को याद करने का अवसर था, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संदेश देता है. Chief Minister ने युवाओं से इन आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करने का आह्वान किया.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
Jokes: बीवी- मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूँ क्या? पति- फेंक दे, क्या डोनेट करना... पढ़ें आगे
100 Years Of RSS: महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री के आरएसएस के बारे में क्या थे विचार?, भ्रांतियों को तोड़ते हैं ये ऐतिहासिक तथ्य
यूपी में मौसम का कहर: भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट!
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही` हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
पूजा शकुन पांडे ने फजल और आसिफ से क्यों कराई अभिषेक की हत्या? खुल गया करीबी रिश्ते और पार्टनरशिप का कनेक्शन!