Next Story
Newszop

अपराधियों को संरक्षण देने वाले हर कानून को फाड़ देना चाहिए : कांग्रेस नेता अभय दुबे

Send Push

पटना, 20 अगस्त . केंद्र सरकार ने संसद में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया है, जिसके तहत आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को Chief Minister और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पदों से हटाया जा सकेगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने Wednesday को कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले हर कानून को फाड़ देना चाहिए.

कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा, “यह स्वाभाविक है. राहुल गांधी हमेशा से इसकी वकालत करते रहे हैं. कुछ लोग उनकी आलोचना करते थे, लेकिन अपराधियों को संरक्षण देने वाले हर कानून को फाड़ देना चाहिए. हम बिल का मूल स्वरूप देखने के बाद अपनी राय स्पष्ट करेंगे.”

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की दुबे ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह को कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसी घटनाएं बिल्कुल अस्वीकार्य हैं.”

उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में त्वरित और सख्त कदम उठाने की मांग की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 22 अगस्त को बिहार के गयाजी में प्रस्तावित यात्रा पर भी दुबे ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “2015 में पर्यावरण चेतना सम्मेलन में आए थे, लेकिन अब विश्वविद्यालय के लिए सैकड़ों पेड़ काट दिए गए. यह कैसी पर्यावरण चेतना है? बोधगया को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? बिहार की जनता पूछ रही है कि सवा लाख करोड़ के पैकेज का क्या हुआ? 50 यात्राओं में बिहार को क्या मिला? प्रवेश और भर्ती परीक्षा घोटाले, 70 हजार करोड़ रुपए का घोटाला, और बिहार को केवल एसआईआर का दंश मिला.”

कांग्रेस नेता ने केंद्र और बिहार सरकार पर विकास के वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया और जनता से सवालों के जवाब मांगने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और सरकार को जवाब देना होगा.

एससीएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now