बीजिंग, 11 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 10 नवंबर को अलसेन ड्रामने औटारा को संदेश भेजकर उन्हें एक बार फिर कोटे डी आइवर का President निर्वाचित होने पर बधाई दी.
शी ने कहा कि चीन और कोटे डी आइवर आधुनिकीकरण के रास्ते पर हमसफर और अच्छे दोस्त हैं. दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग की भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और जन मित्रता दिन-ब-दिन गहरी हो रही है. वर्तमान विश्व अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रहा है. वैश्विक दक्षिण मजबूत होता जा रहा है. मैं दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और आपके साथ समान कोशिश कर रणनीतिक साझेदारी गहराने और वैश्विक दक्षिण की एकता व सहयोग बढ़ाने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं रविंद्र जडेजा, सालों पहले कितनी थी उनकी सैलरी?

ये चालें काम नहीं करेंगी... इस्लामाबाद ब्लास्ट के झूठे आरोप लगाने पर पीएम शहबाज शरीफ को भारत का करारा जवाब

भूटान के राजा वांगचुक ने दिल्ली धमाके में हुई जान-माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की

इस स्टॉक में लिस्ट होने के 36 ट्रेडिंग सेशन के बाद निचले स्तर से खरीदारी आई, 10% की तेज़ी, FII ने खरीद लिए 67% शेयर

Delhi Lal Quila Blast: नियमों को ताक पर रखकर बेची जा रही हैं पुरानी कारें, बड़ी कंपनियां भी बरत रहीं हैं लापरवाही




