मुंबई, 27 मई . अभिनेता फरदीन खान अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे. हाउसफुल उनकी चौथी फिल्म है. खान ने एक साल में तीन अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर पर्दे पर वापसी के बारे में बात की. उन्होंने वापसी और शानदार किरदार के लिए फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का आभार जताया.
फरदीन मंगलवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, जहां मीडिया ने उनसे निर्देशकों के साथ उनकी पिछली तीन फिल्मों में उनके लगातार प्रदर्शन के बारे में पूछा. वहीं, ‘हाउसफुल 5’ चौथे नंबर पर है.
अभिनेता ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से कहा, “जब मैं वापस आने के बारे में सोचता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं दूसरी बार आया हूं. अपने को-स्टार्स के साथ प्यार और सम्मान के साथ मिलने और फिर से काम करने के लिए आभारी और उत्साहित हूं.”
12 साल की अवधि के बाद वापसी करना कुछ ऐसा नहीं है जिसकी आप योजना बनाएं. मैंने बस इसके लिए तैयारी की है. मुझे बस इतना पता था, यह वही है जो मैं करना जानता हूं. मुझे सेट पर होने की याद आती है. मुझे कहानियां सुनाने का हिस्सा बनने की याद आती है. मुझे उन लोगों के बीच होने वाले जुड़ाव की याद आती है जिनके साथ आप गहरे रूप से लंबे समय तक काम कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, “मेरे लिए ‘हाउसफुल 5’ चौथी रिलीज होगी और यह सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइज भी है. हिंदी फिल्म इतिहास की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइज होगी जो सभी को खुशी और प्यार देने के लिए तैयार है. दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. मेरे लिए इसके जरिए वापसी एक जश्न की तरह है.”
फरदीन ने कहा, “मैं दर्शकों का और उन सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, जिन्होंने सोचा कि मेरे पास कुछ दौर बाकी हैं, जिन्होंने मुझे इस तरह की प्रतिभा के साथ काम करने का मौका दिया और विशेष रूप से साजिद नाडियाडवाला का आभारी हूं.”
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
गुरुवार और आर्द्रा नक्षत्र के संयोग में आज जरूर करें ये काम, चारों तरफ से मिलेगी अच्छी खबरें
कसौटी पत्थर से बनी विष्णुपद मंदिर का क्या है धार्मिक महत्व? जानें इतिहास
भजनलाल सरकार का परिवहन विभाग पर बड़ा एक्शन, 10 अधिकारियों-कर्मचारियों को किया निलंबित
बरसाती शामों का ज़ायका बढ़ाएं: गरमागरम और कुरकुरे मकई के पकोड़े
जब अधर्म बढ़ा और देवता हुए असहाय तब प्रकट हुईं मां दुर्गा, 3 मिनट के वीडियो में देखे देवी दुर्गा की उत्पत्ति की पौराणिक गाथा