गुरुग्राम, 12 अक्टूबर . Haryana के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच और Police की संयुक्त टीम ने सेक्टर 39 और 40 से कुख्यात बंबिहा गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर मैदावास गांव के पास की गई.
क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों से कुख्यात बंबिहा गैंग की तलाश कर रही थी. इस दौरान Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए Police और क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी.
मैदावास गांव के पास बदमाशों को देखकर Police ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय Police टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में Police ने भी फायरिंग की. बदमाशों की तरफ से 7 राउंड और Police की तरफ से 4 राउंड फायर किए गए. Police की फायरिंग में पंजाब के रहने वाले आरोपी सुमित के पैर में और सुखमनजीत के कंधे पर गोली लगी. घायल होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Police ने मौके से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 11 खोखे और एक बाइक बरामद की है. दोनों आरोपी बंबिहा गैंग के लिए काम करते थे और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं. Police उनसे आगे की पूछताछ की तैयारी में है.
गुरुग्राम Police के पीआरओ संदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंजाब में हत्या के आरोप में फरार दो अपराधी गुरुग्राम में हैं. इनके ऊपर कई मामलों में पहले से मुकदमा दर्ज है. इसके बाद टीम बनाकर घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का इलाज जारी है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इनसे पूछताछ की जाएगी. अभी Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों किस घटना को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम आए थे और वहां पर इनकी कौन सहायता कर रहा था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे` करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से` सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी` ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा