मुंबई, 18 मई . अमेरिकी अभिनेता टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ शनिवार को भारत में रिलीज हो चुकी है. भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और फिल्म की तारीफ करने के साथ ही बताया कि भारतीय और विदेशी फिल्म निर्माताओं के बीच क्या अंतर है.
एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “उनमें और हममें यही फर्क है कि वे दर्शकों को बुद्धिमान मानते हैं और ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ जैसी फिल्में बनाकर उनकी बुद्धिमत्ता का स्टैंडर्ड और ऊपर ले जाते हैं. इसके विपरीत, हम दर्शकों को मूर्ख मानते हैं और ऐसी ही फिल्मों का निर्माण करते हैं.”
इधर, टॉम क्रूज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह बताते नजर आए कि भारतीय सिनेमा से उनका खास लगाव है और वह बॉलीवुड में फिल्में बनाना चाहते हैं.
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता टॉम क्रूज ने भारतीय संस्कृति, सिनेमा और निवासियों के प्रति अपने खूबसूरत यादों, अनुभव और लगाव को साझा किया था.
सामने आए एक अन्य वीडियो में वह भारतीय दर्शकों से हिंदी में कहते नजर आए, “मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”
उन्होंने बताया कि भारत एक अद्भुत देश है, यहां के लोग और संस्कृति शानदार हैं और उनका यहां का अनुभव भी शानदार रहा. वह जब भारत में आएंगे तो फिल्म बनाना पसंद करेंगे, क्योंकि उन्हें बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं.
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ भारत में तय समय से छह दिन पहले रिलीज हो गई. पहले फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली थी. फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है.
पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है.
एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ’ ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं.
टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं. फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं.
–
एमटी/केआर
You may also like
लश्कर का खूंखार आतंकी अबू सैउल्लाह पाकिस्तान में ढेर, भारत में इन हमलों का था मास्टरमाइंड
IPS विकास वैभव की प्रेरणा से नवादा में स्टार्टअप एंड बिजनेस समिट 2025 का सफल आयोजन, बिहार के निर्माण का संकल्प
Wordle Puzzle Solution and Hints for May 18, 2025
Korba News: पति मार्केट से सब्जी लेकर आया, पत्नी ने थैले में ऐसी चीज देखी की जोर-जोर से चीखने लगी, जिसने भी देखा हो गया शॉक्ड
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी का दिलचस्प सफर