Mumbai , 18 अगस्त . बॉलीवुड स्टार अली फजल को उनके किरदार ‘मुन्ना भैया’ के लिए लोग याद करते हैं. उनकी लेटेस्ट सीरीज का अनाउंसमेंट हो गया है. अली फजल की नई सीरीज का नाम होगा ‘राख’. इसमें वो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे.
‘राख’ एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है. सीरीज के पहले पोस्टर को आज इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘राख से निकलेगा न्याय, नई ओरिजिनल सीरीज प्राइम वीडियो पर 2026 में आएगी.’
इसके पहले पोस्टर में अली फजल हैरानी से किसी चीज को निहारते दिख रहे हैं. उनकी आंखों में ‘मुन्ना भैया’ वाला खौफ कम और हैरानी अधिक दिख रही है. इसके बैकग्राउंड में एक पुरानी पुलिस की जीप खड़ी है और साथ में कुछ पुलिस वाले दिखाई दे रहे हैं.
वर्दी में अली फजल काफी दमदार दिख रहे हैं. इससे ये कहा जा सकता है कि ये सीरीज भी काफी धमाकेदार होगी. इसमें सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर भी अहम रोल निभाएंगे. पहले पोस्टर को देखने के बाद लोग भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसे लाइक करते हुए वो इस सीरीज को देखने के लिए उत्साहित दिखे. कइयों ने फायर इमोजी भी शेयर की है.
इस सीरीज को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है. इन्होंने ही अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को डायरेक्ट किया था. बताया जा रहा है कि इसमें अपराध और न्याय के बीच की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं को दिखाया जाएगा.
इस सीरीज को एंडेमोल शाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज ने प्रोड्यूस किया है. डायलॉग्स आयुष त्रिवेदी ने लिखे हैं. ‘राख’ साल 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
इससे पहले अली फजल को अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में देखा गया था. इसमें वो एक स्ट्रग्लिंग सिंगर के किरदार में दिखाई दिए थे. अली फजल ने एक पोस्ट में अनुराग बसु की तारीफ करते हुए कहा था, “उनके साथ काम करना एक म्यूजिकल सपने जैसा है. उनकी फिल्मों में एक अनोखा जादू होता है. मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं.”
फिल्म में अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. यह रोमांटिक ड्रामा 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
–
जेपी/केआर
You may also like
सी पी राधाकृष्णन पर बीजेपी के दांव लगाने की 4 बड़ी वजहें
गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड मेंˈ सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग सेˈ किया निकाह आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं होगा
युवती की हत्या व शव फेंकने के मामले में कोर्ट को फैसला, अभियुक्त को सुनाया आजीवन कारावास
भाजपा को वोट देंगे तो अगले 5 साल में बीटीआर में कोई समस्या नहीं होगी : मुख्यमंत्री