बीजिंग, 24 मई . 26वीं एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में आयोजित होगी. चीन के 62 एथलीट इस चैंपियनशिप की 43 इवेंटों की स्पर्धा में उतरेंगे, जो अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है.
सूत्रों के अनुसार, चीनी टीम में कुल 30 पुरुष खिलाड़ी और 32 महिला खिलाड़ी हैं. सबसे बड़ी आयु वाला एथलीट 32 वर्ष का है, जबकि सबसे छोटी आयु का एथलीट 17 वर्ष का है.
चीनी टीम की औसत आयु 24 वर्ष है, जिसमें टोक्यो ओलंपिक रजत विजेता पुरुष त्रि-छलांग खिलाड़ी चु यामिंग और पेरिस ओलंपिक रजत विजेता महिला डिस्क थ्रो खिलाड़ी फंग पिन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं.
चीनी महिला खिलाड़ी ल्यांग श्योचिंग ने हाल ही में चीनी ट्रैक एंड फील्ड संघ द्वारा आयोजित एक पैप रैली पर चीनी टीम की ओर भाषण देते हुए कहा कि वे एशियाई चैंपियनशिप में पूरी कोशिश कर चीनी खिलाड़ियों के अच्छे जज़्बे की शोभा दिखाएंगे और चीनी ट्रैक एंड फील्ड के गौरव का अनुसरण करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
हनुमान बेनीवाल की जयपुर में आज आक्रोश महारैली, SI भर्ती को रद्द करवाने की मांग, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को भी न्योता
यूपी का मौसम 25 मई 2025: बदला रहेगा मौसम का मिजाज, गोरखपुर, गोंडा समेत 45 जिलों में तेज हवा का अलर्ट जारी
कर्नाटक के हासन में प्राचीन हसनंबा मंदिर में भक्तों की अनोखी मन्नतें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अजीबोगरीब चिट्ठियां
क्या आप जानते हैं मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी और क्या है वैज्ञानिक कारण? यहां जानिए सबकुछ
SRH vs RCB: 'मैच हारना अच्छा था…' हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद ये क्या बोल गए कप्तान जितेश शर्मा?