कोलकाता/jaipur, 28 अक्टूबर . Rajasthan के Chief Minister भजन लाल शर्मा ने Tuesday को कोलकाता में प्रवासी Rajasthan ी सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रवासी Rajasthan ियों की उपलब्धियां युवाओं और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अपनी मातृभूमि से दूर रहने के बावजूद, उन्होंने Rajasthan की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को संरक्षित रखा है.
शर्मा ने कहा कि राज्य Government दुनिया भर में रहने वाले Rajasthan ियों की ‘कर्मभूमि’ और ‘जन्मभूमि’ के बीच भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए 10 दिसंबर, 2025 को jaipur में प्रवासी Rajasthan ी दिवस का आयोजन करेगी.
उन्होंने सभी प्रवासी Rajasthan ियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि यह दिन प्रवासी Rajasthan ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने और अपनी मातृभूमि के साथ उनके जुड़ाव को गहरा करने का एक मंच प्रदान करेगा.
सीएम भजन लाल ने कहा कि प्रवासी Rajasthan ियों ने पीढ़ियों से Rajasthan की संस्कृति को संजोए रखते हुए पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियां Rajasthan के युवाओं को प्रेरित करती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि Rajasthan फाउंडेशन (आरएफ) वर्तमान में विभिन्न राज्यों और देशों में 26 शाखाओं का संचालन कर रहा है ताकि वैश्विक Rajasthan ी प्रवासियों को राज्य से जोड़ा जा सके.
Chief Minister ने Rajasthan की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य ने एक गतिशील, निवेशक-अनुकूल वातावरण बनाया है जो उद्योग, व्यापार और बुनियादी ढांचे में वृद्धि को गति दे रहा है. उन्होंने प्रवासी Rajasthan ियों से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश करने और राज्य की विकास यात्रा में भागीदार बनने का आग्रह किया.
शर्मा ने कहा कि Rajasthan देश के अग्रणी कपड़ा केंद्र के रूप में उभरा है, जहां 1,500 से अधिक कारखाने कार्यरत हैं. राज्य पॉलिएस्टर विस्कोस यार्न, कपास और ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक है और कपास उत्पादन में चौथे स्थान पर है.
उन्होंने आगे कहा कि नई वस्त्र एवं परिधान नीति नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा कि Rajasthan लगभग 85 खनिजों का भी घर है, जो इसे देश में जस्ता, सीसा, चांदी, संगमरमर और बलुआ पत्थर का अग्रणी उत्पादक बनाते हैं.
Chief Minister ने आगे कहा कि राज्य में एचपीसीएल रिफाइनरी जल्द ही चालू हो जाएगी और डाउनस्ट्रीम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए Rajasthan पेट्रो जोन विकसित किया जा रहा है, जिससे राज्य India का उभरता हुआ हाइड्रोकार्बन और पेट्रोकेमिकल केंद्र बन जाएगा.
उन्होंने बताया कि Rajasthan 34,555 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है, और हाल ही में 17 गीगावाट क्षमता की नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित की गई है.
उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ बना हुआ है. पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिए जाने के साथ, 2024 में लगभग 2.3 करोड़ पर्यटकों के Rajasthan आने की उम्मीद है.
शर्मा ने कहा कि पर्यटन परियोजनाओं के लिए न्यूनतम निवेश आवश्यकता 100 करोड़ रुपए से घटाकर 50 करोड़ रुपए कर दी गई है. खाटू श्यामजी, नाथद्वारा, पुष्कर, सालासर बालाजी, रणकपुर और माउंट आबू जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाला एक धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है.
पिछले साल दिसंबर में आयोजित राइजिंग Rajasthan ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और 7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं.
Chief Minister शर्मा ने कहा कि Rajasthan ने 22 नई औद्योगिक नीतियां पेश की हैं और विकसित Rajasthan 2047 विजन के तहत सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और एयरो डिफेंस, ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर और व्यापार संवर्धन नीतियों सहित 12 और नीतियां प्रस्तावित हैं.
Chief Minister ने इस मौके पर समाज सेवा में योगदान के लिए प्रवासी Rajasthan ियों (एनआरआरएस) को सम्मानित किया और Rajasthan फाउंडेशन की एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया.
इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, प्रमुख सचिव (उद्योग) आलोक गुप्ता, सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष शाश्वत गोयनका, Rajasthan फाउंडेशन कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष संतोष कुमार पुरोहित और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

खटियाˈ पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे﹒

बेड में छिपाया किन्नर काˈ शव, 4 दिन से कमरे में सड़ रही थीं लाशें, लड़की बनने के लिए कराई थी चेहरे की सर्जरी!.

बिहार में किसकी बनेगी सरकार,ˈ किसको मिलेगा बहुमत, कौन होगा सीएम? सामने आया चौंकाने वाला ताजा सर्वे..!.

1 दूल्हा, 10 दुल्हन औरˈ 10 सुहागरात… रंग काला, दिल पर राज करने वाला राम, कहानी ऐसे पति की जिसने…!.

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.




