बीजिंग, 12 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने पेइचिंग में यात्रा पर आए स्पेन के राजा फिलिप छह से मुलाकात की.
शी चिनफिंग ने राजा फिलिप छह की चीन-यात्रा का स्वागत किया और कहा कि स्पैनिश शाही परिवार ने चीन-स्पेन संबंध के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है. दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजा फिलिप छह की चीन यात्रा दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए बड़ा महत्व रखती है.
शी ने बल दिया कि चीन स्पेन के साथ अधिक रणनीतिक स्थिरता, विकास की जीवंत शक्ति तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव संपन्न सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को तैयार है. दोनों पक्षों को व्यावहारिक सहयोग और आगे बढ़ाना चाहिए. चीन स्पेन से अधिक श्रेष्ठ उत्पादों का आयात करने, नई ऊर्जा, डिजिटल अर्थव्यवस्था व एआई आदि नवोदित क्षेत्रों में सहयोग की संभावना साकार करने का उत्सुक है.
राजा फिलिप छह ने कहा कि यह सिंहासन संभालने के बाद मेरी पहली चीन-यात्रा है, जिसका मेरे लिए विशेष महत्व है. चीन और स्पेन के बीच मित्रता का लंबा इतिहास है. इधर कुछ साल चीन ने विकास में विश्वविख्यात उपलब्धियां हासिल कीं, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की व्यापक प्रशंसा मिली. हमें पक्का विश्वास है कि स्पेन और चीन का मैत्रीपूर्ण संबंध निश्चित ही दोनों देशों की जनता के लिए कल्याण लाएगा.
वार्ता के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में व्यापार, शिक्षा, विज्ञान व तकनीकी आदि क्षेत्रों में दस सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए.
वार्ता से पहले शी और उनकी पत्नी ने राजा फिलिप छह और रानी के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट खुफिया विफलता नहीं, बल्कि सफलता का उदाहरण : किरण बेदी

यूपी : 61 वर्षों बाद लखनऊ में फिर गूंजेगा राष्ट्रीय जम्बूरी का स्वर

हरियाणा के एग्जिट पोल में क्या हुआ था... बिहार के नतीजों के लिए थोड़ा इंतजार करें: कांग्रेस

लड़को को टालनेˈ के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे﹒

धर्मेंद्र से मिलने अकेले गए अमिताभ बच्चन, फैन्स बोले- 'जय-वीर का मिलन'




