बीजिंग, 24 मई . स्विट्जरलैंड के जिनेवा में 23 मई को 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट व्यक्तियों और समूहों को 2025 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के पांच पुरस्कार प्रदान किए गए.
पेइचिंग विश्वविद्यालय छठे अस्पताल के मुख्य चिकित्सक वांग हुआली को “स्वस्थ उम्र बढ़ने को बढ़ावा देने के लिए महामहिम शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया. यह पहली बार है कि मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी चीनी विशेषज्ञ को यह पुरस्कार मिला है.
वांग हुआली ने पुरस्कार समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन स्वस्थ उम्र बढ़ने को बढ़ावा देने के कार्य को बहुत महत्व देता है. यह पुरस्कार “न केवल व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक मान्यता है, बल्कि चीन और दुनिया भर में अल्जाइमर रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए काम करने वाले सभी लोगों के लिए भी एक सम्मान है.” मैं अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर सक्रिय वृद्धावस्था, मनोभ्रंश देखभाल और रोकथाम, तथा वृद्धों में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगी.
वांग हुआली ने कहा कि जनसंख्या वृद्धावस्था पूरे विश्व के सामने एक बड़ी चुनौती है. स्वास्थ्य क्षेत्र में बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दिया गया है और इस क्षेत्र के विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए