Mumbai , 18 अक्टूबर . मशहूर टीवी सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं. इसका जश्न मनाते हुए मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया है. यह भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कुछ नया करने का प्रयास था. सास-बहू के ड्रामा से हटकर इसमें वैंपायर की कहानी थी.
इस सीरियल में विवियन डीसेना और सुकीर्ति कांडपाल की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
15 साल पूरे होने पर इसके निर्माता बालाजी टेलीफिल्म्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो की एक झलक साझा की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “प्यार की ये एक कहानी के 15 साल, जिसने समय, मृत्यु और हर चीज को चुनौती दी. अभय, पिया और उनका अलौकिक सफर आज भी दर्शकों के शरीर में सिहरन पैदा कर देता है.”
इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “मेरे पसंदीदा शो में से एक और बेशक मुझे हैंडसम वैंपायर अभय रायचंद बहुत पसंद हैं… सुंदर पिया जायसवाल भी कम नहीं थीं, इसका बीजीएम वाकई कमाल का है.”
एक दूसरे इंस्टा यूजर ने लिखा, “समय बीत गया, लेकिन दिल वहीं रह गए. ऐसी कहानी जो हमारे दिलों में बस गई.”
तीसरे शख्स ने लिखा, एकता कपूर के इस सीरियल की कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसती है. इसके सीजन 2 का इंतजार है.”
बता दें कि एकता कपूर के सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ में फेमस हॉलीवुड मूवी और सीरीज ‘द वैंपायर डायरीज’ और ‘ट्वाइलाइट सागा’ से प्रेरणा ली गई थी. इसका प्रीमियर 18 अक्टूबर 2010 को स्टार वन चैनल पर हुआ था. 15 दिसंबर 2011 को यह सीरियल ऑफ एयर हो गया था.
फिल्म के सेट पर ही विवियन डीसेना की मुलाकात उनकी पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी से हुई थी. इसमें विवियन ने अभय रायचंद और वाहबिज ने पंछी डोबरियाल का रोल प्ले किया था.
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विवियन और वाहबिज ने शादी कर ली थी, हालांकि अब वह अलग हो चुके हैं. विवियन ने दूसरी शादी कर ली है, उनकी पत्नी का नाम नूरन अली है, मगर वाहबिज ने अभी शादी नहीं की है.
–
जेपी/वीसी
You may also like
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी... डूब मरो पाकिस्तान, ICC से पंगा लेना भारी पड़ेगा!
GST Rate Cut : जीएसटी घटा तो 54 चीजें हुईं सस्ती, देखें आपकी रोज़मर्रा की कौन-सी वस्तु के गिरे दाम
आर हंस पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक
Sahara India Refund List 2025 जारी! जानिए कब मिलेगा आपका पैसा
निया शर्मा ने खरीदी नई लग्जरी कार, खुशी के साथ छिपा है तनाव