Patna, 10 सितंबर . नेपाल में ‘जेन-जेड’ विरोध प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों द्वारा काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर को निशाना बनाए जाने की घटना पर बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मंदिर को क्षतिग्रस्त किया है, तो यह अत्यंत दुखद घटना है.
बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने Wednesday को से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुखद है. मंदिर हमारी धार्मिक आस्था का केंद्र बिंदु है. अगर किसी ने मंदिर को क्षतिग्रस्त किया है, तो यह अत्यंत दुखद घटना है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है और हमारी सांस्कृतिक व राजनीतिक विरासत के लिए ठीक नहीं है. बाबा पशुपतिनाथ का मंदिर विश्व भर के हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र है. काठमांडू जाने वाला हर व्यक्ति बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए जाता है. वहां दुनिया भर के हिंदू और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग दर्शन करने आते हैं. मंदिर को क्षति पहुंचाना बिल्कुल गलत है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को ‘महान’ देश और पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताने पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, “यह तो होना ही था. जिनका नाम नरेंद्र भाई मोदी है, वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. वे नीति और नीयत दोनों के साथ नेतृत्व करते हैं. जो नेता नीति और नीयत के साथ राजनीति करता है, उसका नाम विश्व में Narendra Modi है. आप देख रहे हैं कि कैसे दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए. देश की महान जनता ने सही व्यक्ति को चुनकर Prime Minister बनाया और आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है. इसलिए डोनाल्ड ट्रंप यूटर्न लेकर भारत की तरफ आ रहे हैं, जो पूरी दुनिया देख रही है.”
बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति, पूरे एनडीए कुनबे को और एनडीए गठबंधन को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने तत्परता के साथ भारी बहुमत से अपने उपराष्ट्रपति का चयन किया है.”
–
एफएम/
You may also like
Rajasthan: 13 अक्टूबर को जयपुर आ रहे हैं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के लोगों को देंगे ये सौगातें
कैलेंडर ईयर: सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन मंधाना ने रचा इतिहास: 28 साल पहले रिकॉर्ड बनाने वाली इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय,` जरूर पढ़े और शेयर करे
सोलह श्रृंगार कर रानी चटर्जी ने सुहागिनों को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं
WPL 2026 के लिए होंगे मेगा ऑक्शन, नए नियम जारी, इतने खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन