Next Story
Newszop

देश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर : सीएम रेखा गुप्ता

Send Push

नई दिल्‍ली, 23 अगस्‍त . दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आरोग्‍य पीठ के 14वें वेलनेस न्‍यूरोथेरेपी दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. उन्‍होंने कहा कि अर्धनारीश्वर चिकित्सा-न्यूरोथेरेपी जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां भारत की प्राचीन धरोहर हैं. इनका महत्व आज और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह उन बीमारियों का भी उपचार करती हैं, जहां आधुनिक चिकित्सा कई बार असफल हो जाती है.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि न्यूरोथेरेपी के लिए दिल्ली में बेहतर सुविधाएं विकसित हों, नए केंद्र स्थापित किए जाएं और अधिक से अधिक लोग इस चिकित्सा का लाभ उठा सकें. सरकार इस पर आपके सुझावों के आधार पर ठोस कदम उठाएगी.

उन्होंने कहा कि आरोग्य पीठ द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. दिल्ली सरकार इस दिशा में ऐसी कल्याणकारी संस्थाओं का हरसंभव सहयोग करेगी.

कार्यक्रम में Chief Minister ने डॉ. रामगोपाल दीक्षित की पुस्तक का विमोचन किया. कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी डॉ. अशोक वाजपेयी, डॉ. कुसुम दीक्षित व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. Chief Minister ने यह भी कहा कि यह वैकल्पिक चिकित्सा सिर्फ उपचार ही नहीं, बल्कि जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग भी दिखाती है.

वहीं, सीएम रेखा गुप्‍ता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्ट कर कहा कि वह आरोग्य पीठ द्वारा आयोजित 14वें वेलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर हैं. इन्हें और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार नए केंद्र स्थापित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली में आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना से लाखों जरूरतमंदों और वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवच प्राप्त हुआ है. वहीं, आरोग्य मंदिर जनता को घर-घर के पास निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. हमारा संकल्प है कि हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों.

एएसएच/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now