अगली ख़बर
Newszop

शबाना आजमी ने अरबाज खान को बेटी के जन्म पर दी बधाई, कहा- अब ये तुम्हें नचाएगी

Send Push

Mumbai , 18 अक्टूबर . Bollywood Actor और निर्माता अरबाज खान हाल ही में बेटी के पिता बने हैं, जिसका नाम सिपारा रखा गया है. इस खुशी के मौके पर दिग्गज Actress शबाना आजमी ने अरबाज को बधाई दी.

Actress ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें Actor केक काट रहे हैं. शबाना ने तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “अरबाज खान, बेटी सिपारा के जन्म पर ढेर सारी बधाई! सावधान रहना, ये छोटी परी तुम्हें अपनी उंगलियों पर नचाएगी, क्योंकि बेटी का हक ही यही है.”

बता दें कि Actor अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा ने 5 अक्टूबर को बेटी सिपारा को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी की घोषणा Actor ने एक इंटरव्यू के दौरान की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि शूरा प्रेग्नेंट हैं और वह इस नए सफर को लेकर उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़े नर्वस भी हैं. अरबाज ने यह भी कहा था कि वह अपने बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अरबाज खान की यह दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी 1998 में Actress मलाइका अरोड़ा से की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया. मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है. तलाक के बाद अरबाज का नाम मॉडल-Actress जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. इसके बाद 2023 में अरबाज ने शूरा खान से गुपचुप तरीके से शादी की. यह शादी उनकी बहन अर्पिता खान के घर में हुई थी, जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे. इस समारोह में Actress रवीना टंडन भी मौजूद थीं.

अरबाज और शूरा का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा, क्योंकि दोनों ने अपने अफेयर को बेहद निजी रखा था. अब सिपारा के जन्म के साथ अरबाज का परिवार पूरा हो गया है.

Actress शबाना आजमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार नेटफ्लिक्स क्राइम थ्रिलर सीरीज डब्बा कार्टेल में नजर आई थीं. इसका प्रीमियर 28 फरवरी को हुआ था. सीरीज को हितेश भाटिया ने निर्देशित किया था. इसमें Actress के साथ अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे शानदार स्टार्स शामिल थे.

एनएस/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें