बीजिंग, 1 मई . ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में समाप्त हुई. बैठक के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा ने कहा कि विभिन्न विदेश मंत्रियों ने वैश्विक ‘टैरिफ युद्ध’ का विरोध करने पर आम सहमति बनाई और व्यापार संरक्षणवाद का दृढ़ता से विरोध किया.
बैठक में जारी अध्यक्ष के बयान में कहा गया कि विभिन्न विदेश मंत्री अनुचित एकतरफा संरक्षणवादी प्रथाओं के बारे में गंभीर रूप से चिंतित थे, जो पारस्परिक शुल्कों के दुरुपयोग सहित डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन करते हैं और डब्ल्यूटीओ के केंद्र वाली एक खुली, पारदर्शी, निष्पक्ष, पूर्वानुमानित, समावेशी, समान और गैर-भेदभावपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का समर्थन करते हैं.
बयान में कहा गया है कि विश्व व्यापार संगठन एकमात्र बहुपक्षीय संस्था है, जिसके पास बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए नियम निर्धारित करने तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श में नेतृत्व भूमिका निभाने का अधिकार है.
विदेश मंत्रियों ने विभिन्न पक्षों से मुक्त व्यापार और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करने, वर्तमान व्यापार चुनौतियों का मुकाबला करने और विभिन्न पक्षों, विशेष रूप से नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों के लिए एक बेहतर व्यापार और निवेश वातावरण बनाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
यह अनोखा बल्ब बना सिक्योरिटी का सुपरस्टार. सीसीटीवी कैमरे वाला यह बल्ब तहलका मचा रहा है. कीमत है मात्र इतनी 〥
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' 〥
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ 〥
JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें‟ 〥
सस्ते 2GB डेली डेटा प्लान: जियो, एयरटेल और वीआई के बेहतरीन विकल्प