अंबिकापुर, 25 मई . भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हमने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. इस उपलब्धि पर देशभर में खुशी की लहर है. हालांकि, अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव ने रविवार को समाचार एजेंसी से कहा कि हम चौथे या तीसरे स्थान की बात करते हैं, लेकिन अमेरिका में प्रति व्यक्ति सालाना आय 80 हजार डॉलर है, जबकि भारत में यह केवल 2,500 डॉलर है. प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर बात नहीं करते. हमें यह भी देखना चाहिए कि हम प्रति व्यक्ति आय के मामले में कहां खड़े हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर कहा कि यह हर भारतीय का संकल्प है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. इस पर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि अगर यह संकल्प आज लिया जा रहा है, तो क्या पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी जी ने यह संकल्प नहीं लिया था? यह संकल्प तो देश ने आजादी के समय से ही ले रखा है. देश के लोगों ने समय-समय पर आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है और कई हिस्सों में सफलता भी प्राप्त की है. इसका श्रेय उन शहीदों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिलसिला काफी पहले से चल रहा है. उन्होंने कहा कि दशकों से बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिशें होती रही हैं और आज विकास की गति बढ़ी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आज कोई इसका श्रेय लेना चाहता है, तो यह उन शहीदों का अपमान होगा जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों और जेसीडी टॉपर्स को किया गया सम्मानित
एक सरकारी बस पर लिखे 'मणिपुर' शब्द को ढंकने को लेकर राज्य में क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?
job news 2025: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली हैं भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
वेलेंटाइन पर भूलकर भी न दें अपने पार्टनर को ये तोहफा, रिश्ते में आएगी खटास, जानिए क्या है सही गिफ्ट?..
Rohit और Kohl के बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया अचानक संन्यास, बना चुके हैं आठ हजार से अधिक रन