New Delhi, 25 अगस्त . आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में Monday को दिल्ली में पंजाब कांग्रेस इकाई के तमाम बड़े नेताओं की बैठक हुई.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल के साथ New Delhi में 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पंजाब के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.
इस बैठक में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति, संगठन सृजन अभियान और जमीनी स्तर पर चल रही विभिन्न पहलों पर विस्तृत चर्चा हुई.
केसी वेणुगोपाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल के साथ 24 अकबर रोड पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनावी तैयारियों और संगठन सृजन अभियान के साथ अन्य अभियानों के माध्यम से संगठन को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की गई.”
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंजाब में कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करना था. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने और जनता तक पहुंचने के लिए कई अभियानों को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है.
पंजाब में कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन के दम पर सत्ता हासिल करती रही है. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार से सबक लेते हुए कांग्रेस अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के नेताओं के साथ संगठन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए नई रणनीतियों पर जोर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी गांव स्तर पर कार्यकर्ताओं और युवाओं को जोड़ने की योजना बना रही है.
पंजाब में कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी जन-केंद्रित नीतियों के दम पर लोकप्रियता को बनाए रखना चाहती है तो वहीं शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी भी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हैं.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
दहेज के बिना टूटी शादी: एक पिता और बेटी की कहानी
11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करनेˈ लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदमˈ चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
दांपत्य जीवन में विश्वास की कमी से उत्पन्न संकट
बाबा वंगा की भविष्यवाणियाँ: अगस्त 2025 में संभावित आपदाएँ और चेतावनियाँ