Patna, 10 नवंबर . बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले Monday को कहा कि इस चुनाव में एक बात साफ तौर पर निकलकर सामने आई कि विपक्ष तथ्यहीन आरोपों के आधार पर ही बातों को जनता के बीच रखता रहा है और ढिठाई ऐसी कि सारी बातें गलत साबित होने के बावजूद वैसी बातें बार-बार उठाई गई.
उन्होंने Patna में एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस चुनाव में विपक्ष द्वारा झूठ और फरेब की बातें फैलाई गईं. उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि इसे लेकर विपक्ष शुरू से ही झूठ फैलाता रहा कि यह राशि वापस ले ली जाएगी. पूरे महागठबंधन के लोग झूठ बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रदेश जानता है कि यह सहायता योजना है. वापस वाली योजना को कर्ज योजना या लोन की योजना कहा जाता है. इस योजना में महिलाओं को रोजगार करके खुद को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. इससे लोकप्रिय योजना कोई दूसरी साबित नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि पुरुषों में भी इस योजना को लेकर खुशी है. वे भी मानते हैं कि इससे परिवार को लाभ होगा. इस योजना को लेकर अफवाह फैलाई गई. Chief Minister स्वयं कहते रहे कि यह पैसा वापस नहीं होगा. जीविका दीदियां इस बात को समझती हैं.
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसमें दो लाख रुपए और देने की योजना है. बची हुई महिलाओं को भी दस हजार रुपए दिए जाने हैं. उन्होंने एसआईआर की चर्चा करते हुए कहा कि ये आज भी वोट चोरी की बात कर रहे हैं, लेकिन यह अब तक नहीं समझा पाए कि किसकी वोट चोरी हो रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ये लगातार इसे लेकर झूठ बोल रहे हैं. Tuesday को अंतिम चरण का चुनाव भी हो जाएगा, लेकिन ये आज तक एक मिसाल नहीं दे सके कि आखिर किसका वोट चोरी हो गया? उन्होंने कहा कि विपक्ष इन झूठी बातों से मुद्दा सृजन की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते रहे.
उन्होंने कहा कि दो-चार दिन में चुनाव आयोग पर हमले और बढ़ेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में 20 साल के शासनकाल के बाद भी Government के खिलाफ कोई एक शब्द भी विरोध में नहीं बोल पाया. यह राजनीति के इतिहास की पहली घटना है. Chief Minister नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता




