बीजिंग, 24 सितंबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 23 सितंबर को राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एडम स्मिथ के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संवाद और आदान-प्रदान को और मजबूत करने के साथ-साथ चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर, स्वस्थ और सतत दिशा में आगे बढ़ाने पर खुलकर और गहराई से विचार-विमर्श किया.
बैठक में वांग यी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति चीन-अमेरिका संबंधों में अपूरणीय और निर्णायक भूमिका निभाती है. उन्होंने उल्लेख किया कि चीनी President शी चिनफिंग और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प ने लगातार संपर्क बनाए रखा और तीन बार टेलीफोन पर बातचीत की. इन संवादों ने दोनों देशों के रिश्तों में सुधार और आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई है.
वांग यी ने आगे कहा कि दुनिया की दो प्रमुख शक्तियों के रूप में चीन और अमेरिका को आपसी संवाद और सहयोग को और बढ़ाना चाहिए. इससे न केवल गलतफहमियों और गलत आकलनों से बचा जा सकेगा, बल्कि टकराव और टकराहट की स्थिति से भी बचाव होगा. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों देशों को आपसी लाभकारी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए वैश्विक स्तर पर बड़ी शक्तियों की साझा जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
अर्हम वेदम ने शुरू की हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने की मुहिम
करवा चौथ पर जोड़ों के लिए बेहतरीन स्थान
Panic Attack Symptoms: भीड़भाड़ से लगता है डर? तो आपको पैनिक अटैक का हो सकता है ख़तरा, समय रहते लक्षणों को पहचानें
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी` कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
रोमांटिक कैंपिंग के लिए बेहतरीन स्थान