Lucknow, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश में भी सक्रियता दिखाई दे रही है. Lucknow से लेकर Patna तक विभिन्न दलों के नेताओं ने मतदाताओं से बिहार चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
Lucknow में भाजपा के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने बिहार के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में दिया गया हर वोट Prime Minister Narendra Modi के India को महान बनाने वाले संकल्प में जनता का योगदान है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “आपका योगदान ही आपका त्याग है और इस पवित्र कार्य में आपका वोट आपकी आहुति है. यह चुनाव बिहार की दशा और दिशा तय करने वाला संकेतक बिंदु है. सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें.”
शर्मा ने बिहार की जनता से कहा कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का पालन जरूर करें.
उन्होंने कहा कि बिहार में माफियातंत्र और जंगल राज का प्रतीक रहे लोग इस बार जनता के गुस्से को महसूस करेंगे. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए.
उधर Lucknow में ही Samajwadi Party के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में लोगों का जोश बता रहा है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है.
उन्होंने कहा, “लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. यह जनता के बदलाव के मूड को दिखाता है. इस बार बिहार में इंडिया ब्लॉक की Government बनने जा रही है.”
मेहरोत्रा ने कहा कि जनता लंबे समय से बदलाव चाह रही है और इस बार बड़े पैमाने पर लोग अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं. उनका दावा है कि युवाओं और महिलाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है, जो आने वाले नतीजों में बड़ा प्रभाव डालेगा.
एक तरफ भाजपा ने विकास, स्थिरता और पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए लोगों से रिकॉर्ड मतदान का आह्वान किया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष दावा कर रहा है कि जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

भालू के हमले से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

देवकली मंदिर परिसर में लगा विधिक सहायता हेल्प डेस्क, आमजन को दी गई कानूनी जानकारी

डीएम ने याेजनाओं के सही क्रियान्वयन पर दिया जोर

'ठगबंधन में न कोई स्वीकार्य नेता और न नीयत', चुनाव के बीच राजद और जदयू में वार-पलटवार

नीतीश कुमार के कार्यकाल में कोई जातीय या सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ: जीतन राम मांझी




