New Delhi, 26 अक्टूबर . फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 45वें संस्करण का Sunday को देशभर में आयोजन किया गया. युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने New Delhi में इस पहल का नेतृत्व किया.
जिम सीरीज के सहयोग से देश के 6 हजार से भी ज्यादा स्थानों पर 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया. फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 45वें संस्करण फिटस्पायर, गोल्ड जिम, फिटनेस फर्स्ट और कल्ट फिट जैसी जिम सीरीज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा ने से कहा, “मैं बॉक्सिंग के जरिए खुद को फिट रखती हूं. अन्य खिलाड़ी भी खुद को फिट बनाए रखते हैं, लेकिन जो लोग खेलों से दूर हैं, वो अपनी दिनचर्या में काफी व्यस्त हो गए हैं. उन्हें खुद की फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और खेल मंत्री ने देश को फिट बनाने के लिए जिस मुहिम को शुरू किया है, उसमें लोग अब ध्यान देने लगे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम में हिस्सा लेना चाहिए. साइकिलिंग के जरिए खुद को फिट रखा जा सकता है. वॉकिंग, योग और जिम के जरिए भी खुद को फिट बनाया जा सकता है.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी, जो फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है. इसे युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से साइकिलिंग को फिटनेस आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ प्रदूषण के समाधान के साथ मोटापे के खिलाफ लड़ाई के रूप में भी जन आंदोलन बन गया है.
खेल मंत्री ने संडे ऑन साइकिल को एक जन आंदोलन के रूप में विकसित होते देखकर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र के लिए एक स्वस्थ और फिट नागरिक होना शर्त है. फिट इंडिया अभियान के माध्यम से, हम नागरिकों में ‘आधा घंटा रोज, फिटनेस का डोज’ के लिए जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. मैं हर भारतीय से Sunday को साइकिल चलाने और अपनी फिटनेस का स्तर बनाए रखने का आग्रह करता हूं.”
–
आरएसजी
You may also like

सम्राट चौधरी बोले, नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में एनडीए विकासपथ पर!!.

रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों` मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…

ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन` और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू

ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच` सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य

दिल्ली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची




