New Delhi, 5 नवंबर . दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में Wednesday को Police को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान हंगामे की स्थिति का सामना करना पड़ा. लाल बाग बीट के Policeकर्मियों को गश्त के दौरान सूचना मिली कि मोहम्मद तारीफ (32), जो पहले हत्या और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है, इलाके में नशे के पदार्थ बेचने की योजना बना रहा है.
सूचना मिलते ही बीट स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को रोका. Police की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, टीम ने जब उससे पूछताछ करनी चाही, तो उसने Policeकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अपने परिजनों व रिश्तेदारों को बुलाकर Police टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की. हालात बिगड़ता देख Police ने उसे हिरासत में लिया, तो उसके परिजनों ने मौके पर विरोध करते हुए Police की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशस मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. Police ने बताया कि social media पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उसी समय का है जब आरोपी को हिरासत में लिया जा रहा था और उसके परिजन उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे.
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126/170 बीएनएसएस (जो पूर्व में धारा 107/151 सीआरपीसी के समकक्ष है) के तहत कार्रवाई की गई है.
वहीं, social media पर लगाए जा रहे आरोपों के तहत कि Police ने किसी महिला के साथ मारपीट की, इस मामले में एसीपी जहांगीरपुरी की निगरानी में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
–
पीएसके
You may also like

अंता उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा की एंट्री, गुरुवार को होगा रोड शो

Hasanpur Voting Live: हसनपुर सीट पर मतदान जारी, तेज प्रताप के जाने के बाद इन योद्धाओं में चल रही कांटे की टक्कर

1314 उम्मीदवारों का भाग्य बिहार ईवीएम में होगा बंद, मतदान शुरू

Bihar election Maner seat live updates: मनेर सीट पर RJD के दिग्गज भाई वीरेंद्र 5वीं बार चुनावी समर में

Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आज ही करें निवेश, 5 साल में पैसा दोगुना




