झुंझुनूं, 19 अक्टूबर . दीपों के पावन पर्व दीपावली पर Rajasthan के झुंझुनूं जिले में लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों में रौनक छाई हुई है, लेकिन आगजनी जैसी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
रीको औद्योगिक क्षेत्र और मुख्य अग्निशमन केंद्र पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. तीनों शिफ्टों में फायरफाइटर तैनात हैं, जबकि तीन दमकल गाड़ियां हमेशा तैयार रखी गई हैं.
फायर ऑफिसर ने पत्रकारों को बताया कि त्योहार के दौरान संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके. नगर परिषद ने भी आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. पेट्रोल पंप, गैस गोदामों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी पर सख्त रोक लगाई गई है.
आयुक्त दिलीप पुनिया ने कहा कि सभी फायर यूनिटों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, और हेल्पलाइन नंबर 101 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है. पुनिया ने अपील की, “नागरिक सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाएं. ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें, खुले स्थान पर आतिशबाजी करें, और पास में पानी का इंतजाम रखें.” नगर परिषद की टीमें बाजारों में घूमकर लोगों को एहतियाती कदमों के बारे में बता रही हैं.
झुंझुनूं जैसे छोटे शहरों में दीपावली पर आग की घटनाएं आम हैं, खासकर पटाखों और दीयों से. पिछले साल जिले में 15 से अधिक ऐसी घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें अधिकांश मामूली थीं लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा. इस बार विभाग ने पूर्वानुमान के आधार पर तैयारी की है. रीको क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां गैस सिलेंडर और रसायनों का खतरा अधिक है. फायरफाइटरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें ड्रोन से निगरानी और त्वरित बचाव शामिल है. साथ ही, स्कूलों और कॉलोनियों में जागरूकता सत्र आयोजित हो रहे हैं, जहां बच्चों को पटाखों के खतरे बताए जा रहे हैं.
–
एससीएच
You may also like
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल
जबलपुरः स्टेशन में हंगामा, यूपीआई पेमेंट फेल होने पर वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”