Lucknow, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister और बिहार राज्य के चुनाव सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राजद के नेता तेजस्वी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव बाद तेजस्वी-राहुल में होड़ मचेगी भाग-भागमभाग. विरासत की लूट का नहीं छूटता दाग, चुनाव बाद तेजस्वी-राहुल में होड़ मचेगी भाग-भागमभाग.
इसके पहले उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर छठी मां को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो India माता को मानते हैं और न ही ‘छठी मईया’ को.
उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने social media मंच एक्स पर लिखा कि अपनी माता के सिवा राहुल गांधी न तो India माता को मानते हैं और न ही ‘छठी मईया’ को. अब ऐसी शख्सियत से भगवान देश बचाए.
मौर्य ने आगे लिखा कि Prime Minister Narendra Modi को रिकॉर्ड तोड़ गाली देने वाले गांधी परिवार व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और जंगलराज के प्रतीक तेजस्वी यादव और लठैतवाद के प्रतीक अखिलेश यादव तीनों के लिए जनता ने तय कर रखा है कि विकसित India बनने तक देश पीएम और यूपी व बिहार में सीएम का पद नसीब नहीं होगा. महागठबंधन के उपChief Minister पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी यकीनन नहीं कह सकते कि वह अपने समाज का वोट महागठबंधन को दिला पाएंगे, क्योंकि लालू की Government की लाठी की मार उनका समाज अभी तक भूला नहीं है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला, अपराध करने वाला, माफियागिरी करने वाला, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, यही सुशासन है. ये नीतीश कुमार की Government है, वो करके दिखाएंगे.
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में हो रहा है. इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान के दिन Governmentी छुट्टी की घोषणा की गई है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

बिहार के जिन नौजवानों ने जंगलराज नहीं देखा, उन्हें पीएम मोदी ने कट्टा-दोनाली का सीन बताया, समझिए कैसे

केरल फिल्म अवॉर्ड्स में बच्चों की श्रेणी में पुरस्कार न मिलने पर विवाद

8th Pay Commission : सैलरी, पेंशन और भत्तों में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स!

Rahul Gandhi ने फिर से चुनाव आयोग पर लगाया चोट चोरी का आरोप, अब बोल दी है ये बात

इन ट्रिक्सˈ से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?﹒




