New Delhi, 8 सितंबर . इजरायल के यरुशलम में कुछ बंदूकधारियों ने आम लोगों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. Prime Minister Narendra Modi ने Monday को इस हादसे पर दुख जताया.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके यरुशलम में निर्दोषों पर किए गए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, “यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
आतंक के खिलाफ भारत के रुख को दोहराते हुए उन्होंने लिखा, “भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है और आतंकवाद के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता की नीति पर अडिग है.”
बता दें कि स्थानीय मीडिया के मुताबिक Monday को यरुशलम के रामोट जंक्शन पर गोलीबारी में पांच लोग मारे गए. मैगन डेविड एडोम (एमडीए) एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि चार पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें की अस्पताल में मौत हो गई.
एमडीए के अनुसार, सात अन्य की हालत गंभीर है, दो की हालत स्थिर है और तीन की बेहतर है.
‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने चैनल 12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को एक सैनिक और एक हथियारबंद हरेदी युवक ने गोली मार दी.
पुलिस ने बताया, “मौके पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक ने आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें मार गिराया.”
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उप पुलिस प्रमुख अवशालोम पेलेड बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिसकर्मी भी गोलीबारी स्थल पर मौजूद हैं और संभावित विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं.
Prime Minister कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले के बाद इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा विभाग के प्रमुखों संग ‘सुरक्षा आकलन’ कर रहे हैं.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम
पूजा हेगड़े बर्थडे स्पेशल : विज्ञापन से मिला हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हैं टॉप एक्ट्रेस
पेंशन सखी योजना: महिलाओं के लिए सरकार का धमाकेदार तोहफा, होगी मोटी कमाई!