Patna, 23 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही घोषित नहीं की गई है, लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच जनसुराज पार्टी ने कांग्रेस की Wednesday को Patna में होने वाली कार्यसमिति की बैठक को लेकर जोरदार हमला बोला है.
जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने Tuesday को से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं कर सकती. कांग्रेस बिहार में अब कोई भी बैठक कर ले, यहां के लोग उनका असली चेहरा जान चुके हैं. कांग्रेस को बिहार की जनता अब स्वीकार नहीं करने वाली है.
Patna के सदाकत आश्रम में 24 सितंबर को कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. इस बैठक को लेकर कांग्रेस के नेताओं में उत्साह है.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभाओं में जुट रही भीड़ को लेकर कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि उन्हें जन सुराज के रूप में एक विकल्प मिल चुका है. बिहार को बदलना है. बिहार की जनता यह भी जान चुकी है कि इस विकल्प को लिए बिना बिहार में बदलाव नहीं हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि यह बदलाव कितनी जल्दी आता है. जन सुराज के साथ युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. ये युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और हमारे साथ हैं.
उल्लेखनीय है कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और उनकी सभा में लोग जुट रहे हैं.
इससे पहले प्रशांत किशोर लालू यादव की पार्टी पर भी जुबानी हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राजद का चरित्र कभी नहीं बदल सकता. बिहार की जनता ने इनके शासनकाल को करीब से देखा है, जहां कट्टा, गाली-गलौच, अपहरण और रंगदारी की जाती थी. अगर राजद सत्ता में लौटी तो बिहार में निश्चित रूप से ‘जंगल राज’ वापस आ जाएगा. जनता को इन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.
–
एमएनपी/एसके/वीसी
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक