New Delhi, 30 सितंबर . केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हाल के वर्षों में India के पशुपालन क्षेत्र ने 12.77 प्रतिशत की प्रभावशाली सीएजीआर दर्ज की है, जो कि एग्रीकल्चर ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) में 31 प्रतिशत और देश की अर्थव्यवस्था में 5.5 प्रतिशत का योगदान देता है.
उन्होंने आगे कहा कि India की पहचान आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश के रूप में होती है, जिसका वार्षिक उत्पादन 239 मिलियन टन है और यह वैश्विक उत्पादन में लगभग एक-चौथाई का योगदान देता है. इसके अलावा, India अंडों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक भी है.
Union Minister राजीव रंजन सिंह ने रोम में फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गाइजेशन (एफएओ) में सस्टेनेबल लाइवस्टॉक ट्रांसफोर्मेशन पर दूसरी ग्लोबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए India की किसान-केंद्रित पहलों, इनोवेशन और परिवर्तनों पर प्रकाश डाला.
Union Minister ने कहा पीएम Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में India ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने, आजीविका को मजबूत करने और गरीबी हटाने के लिए कई परिवर्तनकारी पहल की हैं.”
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से देश के कल्याणकारी उपायों ने 269 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है. विश्व बैंक की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, यह दर 27.1 प्रतिशत से से घटकर अब 5.3 प्रतिशत रह गई है.
Union Minister ने कहा कि लगभग दो-तिहाई ग्रामीण परिवारों और लाखों छोटे और सीमांत किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने में पशुधन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
उन्होंने पशुधन क्षेत्र में India द्वारा की गई प्रमुख पहलों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के माध्यम से, India देशी मवेशियों की नस्लों का संरक्षण और आनुवंशिक विविधता में सुधार कर रहा है. इसका 92 मिलियन से अधिक पशुओं को लाभ हुआ है और 56 मिलियन से अधिक किसानों को सहायता मिली है.
उन्होंने बताया कि India दुनिया का सबसे बड़ा पशुधन टीकाकरण कार्यक्रम चलाता है, जिसमें प्रमुख बीमारियों से निपटने के लिए हर वर्ष 1.2 अरब से अधिक खुराकें दी जाती हैं और देश उच्च गुणवत्ता वाले टीकों के उत्पादन और निर्यात का एक ग्लोबल हब है.
–
एसकेटी/
You may also like
चेन्नई थर्मल पावर प्लांट हादसा, 9 की मौत, एक गंभीर, मुआवजे का ऐलान
बिहार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने SIR प्रक्रिया को बताया छलावा, पारदर्शिता पर उठाए सवाल, हटाए गए नाम अधिक
अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की दर्दनाक मौत
मृतक आश्रितों के लिए बड़ा झटका! यूपी सरकार ने बदले नौकरी के नियम, जानें डिटेल्स
पापांकुशा एकादशी: महत्व और पूजा विधि