Mumbai , 29 अक्टूबर . टीवी Actress माही विज इन दिनों Lucknow में अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. वहीं उनके पति और बेटी तारा जापान में छुट्टियां मना रहे हैं.
जापान से जय भानुशाली ने बेटी तारा के साथ एक वीडियो शेयर किया है. माही विज ने पोस्ट पर कमेंट कर बेटी के लिए अपना प्यार लुटाया है.
माही विज ने भी social media पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि जल्द ही वह भी अपनी बेटी तारा से मिलने जापान जाएंगी. उन्हें बेटी की बहुत याद आती है.
माही विज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में बताया कि वह अपनी बेटी तारा और खुशी से लगभग 15 दिनों से दूर हैं. दोनों बेटियां जापान में छुट्टियां मना रही हैं. माही ने यह भी कहा कि तारा उनसे इतने लंबे समय तक कभी दूर नहीं रही. वह वह अपनी प्यारी बेटियों को गले लगाने के लिए बेताब हैं. वीडियो में माही ने यह भी बताया कि वह अपने बेटे राजवीर को मिस कर रही हैं जो फिलहाल Mumbai में है.
पिछले कुछ दिनों से माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
इस वीडियो में भी माही ने अपने बच्चों से मिलने की बात की, लेकिन पति जय भानुशाली के बारे में कुछ नहीं कहा. इससे तलाक की अफवाहों को और बल मिलता है. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी तलाक के विषय पर कुछ नहीं कहा है.
मगर दोनों के तलाक की खबरें इतनी वायरल हुईं कि लोग दोनों की पोस्ट पर कमेंट कर सवाल पूछने लगे. बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को गोद लिया हुआ है. राजवीर, खुशी और तारा की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं.
–
जेपी/पीएके
You may also like

Akshaya Navami 2025: जाने कब हैं अक्षय नवमी और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले पूजा की विधि

November 2025 Pradosh Vrat : नवंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत कब 3 या 4 नवंबर? इस बार व्रत करने से मिलेगा दोहरा लाभ

NZ vs ENG 2nd ODI: हैमिल्टन में रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने ठोका अर्धशतक, कीवी टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से चटाई धूल

ट्रंप बोले- भारत के साथ जल्द होगा ट्रेड एग्रीमेंट, प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'सबसे अच्छा दिखने वाले नेता'

'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं', 'थामा' के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर आयुष्मान खुराना ने जताई खुशी




