जम्मू, 5 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक जंगली इलाके में Wednesday को चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक पैराट्रूपर घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
किश्तवाड़ के चटरू उप-मंडल के कलाबन वन क्षेत्र में हुए अभियान में पैराट्रूपर घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घायल पैराट्रूपर को इलाज के लिए उधमपुर शहर स्थित सेना के कमांड अस्पताल ले जाया गया.
कलाबन वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है.
इससे पहले नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर कहा, “आज तड़के जम्मू-कश्मीर Police के सहयोग से एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सतर्क जवानों ने छत्रू के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया है. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. अभियान जारी है.”
किश्तवाड़ जिले में पिछले सात महीनों में छह मुठभेड़ें हो चुकी हैं, क्योंकि सुरक्षा बल पहाड़ियों में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं.
21 सितंबर को, चटरू इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई. इसके बाद, 13 सितंबर को चटरू उप-मंडल के नायदग्राम इलाके में हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए.
इसी तरह, 11 अगस्त और 2 जुलाई को दुल और चटरू क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी भी हुई. हालांकि, आतंकवादी भागने में सफल रहे. इसके बाद, 22 मई को चटरू उप-मंडल में एक और मुठभेड़ में एक सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए. और फिर 12 अप्रैल को, किश्तवाड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
–
पीएसके
You may also like

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा

झारखंड: पलामू में स्टोन माइंस चालू कराने गई पुलिस टीम पर हमला, चार घायल

राजद के शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे : नीतीश कुमार

दिल्ली में डेंगू से दो की मौत पर 'आप' का एमसीडी पर निशाना, कहा- आंकड़े छिपा रही सरकार

बिकने जा रही है RCB! टीम की मालिक Diageo ने किया बड़ा ऐलान, मार्च 2026 तक पूरा होगा सौदा; जानिए पूरा मामला




