उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां से प्रेमी-प्रेमिका की एक ऐसी अनोखी कहानी सामने आई है, जिसको सुनकर आपको भी रोमियो- जूलिएट, हीर-रांझा और सोनी-महिवाल जैसी लव स्टोरी की याद आ जाएगी। दरअसल इस प्रेमी जोड़े को घर वालों ने अलग करने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन फिर दोनों को अलग न कर सके।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां से प्रेमी-प्रेमिका की एक ऐसी अनोखी कहानी सामने आई है, जिसको सुनकर आपको भी रोमियो- जूलिएट, हीर-रांझा और सोनी-महिवाल जैसी लव स्टोरी की याद आ जाएगी। दरअसल इस प्रेमी जोड़े को घर वालों ने अलग करने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन फिर दोनों को अलग न कर सके। इसी के चक्कर में उन्होंने लड़के को जेल तक पहुंचा दिया गया और इसके बाद जब वो जमानत पर बाहर आया तो कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों घरों में मातम छा गया।
दोनों ने उठाया बड़ा तदमजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नानौता के गांव हुसैनपुर का बताया जा रहा है। यहां के पर एक जंगल में गन्ने के खेत में संदिग्ध हालत में युवक और युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़े के शवों के पास सल्फास का पैकेट भी पड़ा मिला है। मंगलवार की शाम करीब तीन बजे हुसैनपुर गांव निवासी अंकित पुत्र श्याम के गन्ने के खेत में उनका बटाईदार काला पुत्र सिमरू सिंचाई कर रहा था, तभी उसकी नजर खेत के अंदर संदिग्ध अवस्था में पड़े युवक और युवती के शवों पर पड़ी।
दोनों की पहचान हुईबता दें कि दोनों शवों की पुलिस ने पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय मृतक युवक हुसैनपुर गांव का रहने वाला है। वहीं उसकी प्रेमिका की पहचान 20 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है। पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के पास ही मोबाइल सहित जहरीले पदार्थ के खाली पैकेट बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
भगाकर ले गया थाइस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सचिन पुनिया का कहना है कि हुसैनपुर गांव के जंगल में एक खेत में दो शव मिले हैं। पहले पुलिस को लगा कि दोनों की मौत जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई है। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की डांच पड़ताल की तो पता चला की यह मामला प्रेम-प्रसंग का था। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक पहले भी युवती को भगाकर ले जा चुका है। विनय पर दो साल पहले युवती को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। युवती के परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ रामपुर मनिहारान थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके चलते वह जेल में बंद था। वहां से वह कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छूटा था। इसके बाद दोनों फिर लापता बताए जा रहे थे।
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल