TV Actress : टीवी इंडस्ट्री में भी कईं सितारें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। कोई अपने रिलेशन को लेकर परेशान रहता है तो कोई अपनी शादी-शुदा जिन्दगी को लेकर परेशान रहता है। ऐसे में एक एक्ट्रेस (TV Actress) ने जिसने अपना पर्सनल दुःख साझा किया है। इसके बाद से फैन्स उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे है। उन्होंने अपने मां ना बनने की पीड़ा को फैन्स और अपने चाहने वालों के सामने जाहिर किया है।
इस टीवी एक्ट्रेस को खली बच्चे की कमीदरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) पायल रोहतगी की जो इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई है। एक्ट्रेस का एक यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। जो उनके फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन उनके चैनल पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें वह अपने पति से झगड़ती नजर आ रही हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने चैनल पर सीसीटीवी फुटेज भी अपलोड की है। हालांकि इस वीडियो को लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वीडियो में पायल कहती हैं, आपके घर में महिलाओं से ऐसे ही बात की जाती है। आप लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, ठीक है, लेकिन ऐसे ही बात करते हैं।
https://youtube.com/watch?v=EIl1rdWXfYo%3Ffeature%3Doembed
2022 में हुई थी पायल-संग्राम की शादीटीवी एक्ट्रेस (TV Actress) पायल रोहतगी और भारतीय पहलवान और एक्टर संग्राम सिंह साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने परिवार की सहमति से उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। लेकिन शादी के ढाई साल बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी शादी में खटास आ गई है। सोशल मीडिया पर इस लड़ाई के सामने आने के बाद फैंस उनके रिश्ते को लेकर चिंतित हैं।
12 साल रिलेशनशिप में रहे संग्राम-पायल
शादी से पहले दोनों 12 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की उनकी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है और रिश्ते में दरार आ गई है। टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) पायल रोहतगी बिग बॉस 2008 में नजर आई थीं। इसके अलावा पायल ’36 चाइना टाउन’, ‘हे बेबी’, ‘फिर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। संग्राम सिंह ‘बिग बॉस’ के 7वें सीजन का हिस्सा थे। इसके अलावा वह कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।
You may also like
सेना का अपमान कांग्रेस की फितरत, भारत आंतकवाद का करेगा सफाया : राकेश त्रिपाठी
लव जिहाद का मामला, दमोह में सौरभ बनकर अरबाज ने किया दुष्कर्म
पथरी का इलाज कराने आई लड़की की मौत
Kaddu Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए कद्दू के बीज का सेवन, वरना जल्द पड़ जाएंगे बीमार 〥
एनसीआर में बीएस-4 वाहनों का संचालन रोकने के आदेश पर रोक