Himachali Khabar
हरियाणा में मौसम के अंदर बदलाव हुआ। प्रदेश में वीरवार रात्रि को तेज आंधी से अनेक जगह पर बिजली के पोल व पेड़ टूट गये। इससे बिजली सेवा भी बाधित हो गई। हिसार, सिरसा, जींद समेत अन्य जिले में रुक रुक कर लगातार बारिश हुई। इससे शहर में मुख्य मार्गो पर पानी जमा हो गया। इसके अलावा मंडियों में लाखों क्विंटल गेहूं भीगा। उठान नहीं होने के कारण मंडियों में गेहूं भीग गया। इसके कारण आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बरसात से गर्मी से मिली राहत
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। बरसात होने से तापमान में गिरावट आई है। इससे शुक्रवार को सुबह गर्मी का असर कम देखने को मिला।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
कब और कहां होगा मौसम का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 मई से राजस्थान में हल्की गतिविधि शुरू होगी। 2 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी बारिश और आंधी की संभावना है, लेकिन सभी जगह एक साथ नहीं। 3 मई से 8 मई तक बारिश पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर फैलेगी- तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, बिजली गिरना और गरज के साथ बारिश इस पूरे हफ्ते जारी रहेंगी। कुछ इलाकों में बहुत तेज तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
You may also like
तलाक के बाद पत्नी अपने पति से कितना मांग सकती है गुजारा भत्ता.. सुप्रीम कोर्ट ने तय की लिमिट 〥
शर्त लगाते हैं हम.. पहली बार देखकर नहीं बता सकते इन Photos का अंतर 〥
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan', तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी फटी रह गई 〥
आंध्र प्रदेश में शराब की नई नीति: 99 रुपये में मिलेगी हर ब्रांड की बोतल
SSC EXAM में पूछा, कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है ? 〥