राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार…
धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
You may also like
मुर्दाघर में अय्याशी, मुर्दों के बीच Call Girl के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला सफाई कर्मचारी, Video Viral ⤙
India Pakistan :पाकिस्तान में सिंधु नदी विवाद से सड़कों पर हाहाकार, हजारों ट्रकों-टैंकरों से ठप हुई सप्लाई चेन
'वो रोमांस करने आया और लाश बन गया, बीवी के साथ बॉयफ्रेंड की भी मौत ⤙
RC Upadhyay Viral Dance :नारंगी सूट में RC उपाध्याय का 'गोरा गोरा रूप' पर तहलका! कमरतोड़ डांस से सपना को दी टक्कर, बूढ़े भी हुए बेकाबू!
पहलगाम हमला : जदयू नेता केसी त्यागी बोले- 'पाकिस्तान को चीन की नसीहत महत्वपूर्ण'