मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहु जिसकी ये चौथी शादी थी, जब घर में कोई नहीं था, वह अपनी सास को बाथरूम में लेकर गई और कुछ ऐसा किया कि सबके होश उड़ गए. वहीं घटना के बाद जब महिला का पति आया तो बाथरूम के अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर का है. यहां शीतल नगर निवासी संदीप की शादी एक साल पहले नेहा नाम की महिला से हुई थी. यह नेहा की चौथी शादी थी, और उसके पहले की शादियों से दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद से ही नेहा और उसकी सास गोमती बाई के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होते रहता था. इन सब के बीच संदीप को मजदूरी के लिए बाहर जाना था, और नेहा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उसने अपनी सास गोमती से खाना बनाने को कहा. लेकिन गोमती ने खाना बनाने से इनकार कर दिया.
घसीट के ले गई सास को…
इसके बाद दोनों सास बहू के बीच कहासुनी शुरू हो गई. उस समय संदीप घर पर मौजूद नहीं था. बहस धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. गुस्से में आकर नेहा ने गोमती को घसीटते हुए बाथरूम में ले गई और वहां उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. पास पड़े पत्थर को उठाकर नेहा ने गोमती के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. इन हमलों से गोमती लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी.
मां को देख बेटे के उड़े होश
घटना की सूचना मिलते ही संदीप और उसके पिता कौशल घर पहुंचे. वहां उन्होंने गोमती को बाथरूम में खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा. आनन-फानन में वे उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने गोमती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेहा को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है. पुलिस के अनुसार, नेहा और संदीप की शादी को अभी एक साल ही हुआ था. पुलिस इस मामले में नेहा के पिछले वैवाहिक जीवन और उसके बच्चों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि घटना के पीछे के सभी पहलुओं को समझा जा सके
You may also like

'विमान के अंदर हाथों में लगी हथकड़ियां', अमेरिका से निर्वासित किए गए हरियाणा के 50 युवाओं ने सुनाया दर्द

इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर : 2011 में व्यंग्य विधा के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन

मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली` सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान

पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग` जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका

सोनीपत में पिता-पुत्र की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों की तलाश जारी




