मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जिसमें बस ने रीतू प्रजापति को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
पीछे से बस ने बाइक में मारी टक्कर मृतका रीतू प्रजापति अपने पति अनुपम प्रजापति के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर आ रही थी। इसी दौरान छपार इलाके में पीछे से आई अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रीतू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को हल्की चोटें आईं। रीतू प्रजापति छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव की रहने वाली थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, रीतू के परिवार में आगामी दिनों में एक शादी होने वाली है। जिसको लेकर वो बेहद खुश थी। इसी शादी के लिए वो खरीदारी करने जा रही थी। जिससे बीच रास्ते में हादसा हो गया। बस और चालक की तलाश सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बस चालक और बस का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
Your Electricity Bill Could Be Waived Off! Government Schemes Launched in UP and MP – See Who Can Apply
हे भगवान…, एक चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा गांव
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ι
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस के साथ करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
लड़कियां बुलाते हैं PG में रहने वाले लड़के! यूज्ड कंडोम से चोक हुआ सीवर, लोगों का फूटा गुस्सा ι