अशोकनगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बिना उनकी मौजूदगी में सीएम का दौरा हुआ। यह दौरा अब चर्चा का विषय बन गया है। सिंधिया के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पूर्व सांसद केपी यादव के गांव में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसके पहले जिले के कांग्रेस के तीन बार के विधायक रह चुके दिग्गज नेता ने केपी यादव के घर पर चोरी छुपके सीएम से मुलाकात की। यह खबर बाहर आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई।
दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा के ग्राम रुसल्ला पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले वे पूर्व सांसद केपी सिंह के घर पहुंचे। जहां अन्य लोगों को बाहर रोक दिया गया।
बस कुछ खास लोगों को अंदर एंट्री दी गई। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रह चुके गोपाल सिंह चौहान भी शामिल थे।
पहले सिंधिया फिर कलेक्टर- एसपी को भी दे चुके हैं चुनौती
गोपाल सिंह चौहान तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे चुके हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। जब सिंधिया बीजेपी ने बीजेपी ज्वाइन किया तो उन्होंने कांग्रेस को अशोकनगर में संभाला। फिर चंदेरी विधानसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच से ललकारा। हाल ही में जिले में हुए कांग्रेस के विशाल प्रदर्शन में कलेक्टर-एसपी को भी ललकार चुके हैं। कुछ दिन पहले उनके मकान के अतिक्रमण की प्रशासन नपती कर की थी, लेकिन उनका पूर्व सांसद के घर CM से मुलाकात ने कई नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
You may also like
दौसा से दिल दहला देने वाली खबर! जहरीले कीड़े के काटने से दो सगी बहनों की मौत, घर में मची चीख पुकार
GST दरों में राहत मिलते ही कार खरीदने के लिए टूट पड़े लोग! राजस्थान में पहले ही दिन बिकीं 1100 कारें, बिक्री में आई जबरदस्त तेजी
शादी से पहले पार्टनर के इस` बॉडी पार्ट को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए क्या ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
इन 5 समस्याओं से दूर करता हैं यह खट्टा-मीठा इमली, जरुर जानें