उत्तर प्रदेश के से गजब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अपने दोस्त के पास छोड़ दिया और दोस्त की पत्नी को अपने साथ ले आया. युवक जबरन अपनी पत्नी को अपने दोस्त के पास छोड़कर आया है. अब इस मामले में एक पक्ष ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस भी इस मामले से सकते में है.
क्या है पूरा मामला?पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी करीब दो साल पहले बादल (बदला हुआ नाम) के युवक से हुई थी. शुरू में सब ठीक था. मगर कुछ ही दिनों बाद पति मारपीट करने लगा और उसे मायके छोड़ आया.
पीड़िता का कहना है कि कुछ महने पहले ही पति ने उसे वापस ससुराल बुलाया. पीड़िता ने बताया कि जब वह ससुराल वापस आ गई तो पति उसपर प्रेशर बनाने लगा कि वह उसके दोस्त के साथ उसकी पत्नी बनकर रहे. जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट भी की.
दोस्त की पत्नी के करीब आ गया बादलजिस दोस्त की पत्नी को बादल अपने साथ लेकर आया है, उसने भी पुलिस से मामले की शिकायत की है. युवक का कहना है कि वह बाहर नौकरी करता है. इस दौरान उसका दोस्त बादल, उसकी पत्नी के करीब आ गया. वह पिछले 4 महीने से उसकी पत्नी को अपने पास रखे हुए है. युवक का ये भी कहना है कि बादल अपनी पत्नी को उसके पास जबरन भेज रहा है.
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया, मामला संज्ञान में है. एक पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बादल और उसकी प्रेमिका (दोस्त की पत्नी) खुश हैं. मगर बादल का दोस्त और बादल की पत्नी अपने लिए इंसाफ मांग रहे हैं.
You may also like
आवारा कुत्तों से जुड़ी नई याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें पूरा मामला
पंजाब की मशहूर 'ट्रैक्टर वाली लड़की' का MMS लीक, मंगेतर ने ही पार की सारी हदें
मध्य प्रदेश : हाईकोर्ट के फ़ैसले के अधीन महिला पर्यवेक्षक भर्ती
इजराइल गाजा शहर पर हमले को तैयार, सैनिकों का बाहरी इलाके में जमावड़ा
सारनाथ अरिहंत नगर में कॉलोनाइजर को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, मौत