महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन में लगातार तीन नई SUV लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च की शुरुआत अपडेटेड Bolero Neo और स्टैंडर्ड Bolero से होगी, जो 6 अक्टूबर को आएंगी. इसके कुछ दिनों बाद ही कंपनी फेसलिफ्टेड Thar 3-door भी लॉन्च करेगी. इन तीन SUVs के अलावा, महिंद्रा अपनी पॉपुलर XUV700 रेंज को भी रिफ्रेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा
सबसे पहले बात करते हैं Bolero Neo की तो यह कार पहले TUV300 के नाम से आती थी, जिसे 2021 में नया नाम मिला. अब यह इसका दूसरा फेसलिफ्ट है. इसमें नई ग्रिल, हल्का बदला हुआ बंपर और केबिन के अंदर छोटे-मोटे अपडेट्स मिलेंगे. टॉप वेरिएंट्स में नई अपहोल्स्ट्री और कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. डीलर्स के मुताबिक, महिंद्रा ने इसके सस्पेंशन को और आरामदायक बनाने के लिए ट्यून किया है. इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा.
स्टैंडर्ड Bolero में हल्के बदलावBolero Neo के साथ ही महिंद्रा अपनी पॉपुलर स्टैंडर्ड Bolero में भी छोटे-मोटे अपडेट्स करेगी. अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें हल्के कॉस्मेटिक बदलाव बाहर और कुछ अपडेट्स अंदर किए जाएंगे ताकि यह फ्रेश लगे. दो दशक से ज्यादा समय से महिंद्रा की सबसे भरोसेमंद गाड़ी रही Bolero आज भी खासकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है.
Thar 3-door फेसलिफ्टBolero के बाद कंपनी का फोकस Thar 3-door फेसलिफ्ट पर होगा. अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुई दूसरी पीढ़ी की Thar अब तक 2.59 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस साल भी Thar 3-door की बिक्री पूरी Thar फैमिली की आधी से ज्यादा रही है, जबकि बड़ा वर्जन Thar Roxx भी आ चुका है. नए फेसलिफ्ट वर्जन में इसके बड़े मॉडल से कई अपडेट्स लिए जाएंगे जैसे प्रीमियम केबिन, सॉफ्ट-टच मटेरियल्स और टॉप वेरिएंट्स में बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन. बाहरी डिज़ाइन बदलाव अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन इंजन लाइन-अप वही रहेगा.
You may also like
विकसित भारत 2047 पर उकेरी कल्पनाएं, चित्रकला प्रतियोगिता में 107 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
मजेदार जोक्स: पापा, “सिंगल” कौन होता है?
भारत में 'Ozempic' को मिली मंजूरी...शुरू करने से पहले आप भी जान लें नुकसान
महंगाई भत्ता में बंपर बढ़ोतरी! जानिए कब और कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
अक्षय खन्ना बने 'असुरगुरु शुक्राचार्य', 'महाकाली' से फर्स्ट लुक देख फैंस को आई 'कल्कि 2898 एडी' के अमिताभ की याद