इन दिनों फिलहाल मानसून देश के कई राज्यों से विदाई ले रहा है. पहाड़ों में भी भारी बारिश का दौर खत्म होने की कगार पर है और हल्की ठंडक वाली हवाएं एक बार फिर से पर्यटकों को स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हिमाचल प्रदेश में भी कुछ यही हाल है, यहां पर कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से अस्त-व्यस्त हुआ जीवन अब वापस अपनी पटरी पर आ रहा है और टूरिस्ट भी अब पहाड़ों का रुख करने लगे हैं. पहाड़ों में इन दिनों 15-20% प्रतिशत टूरिस्ट पहुंचे हैं और इस वीकेंड तक होटलों में स्टे की क्षमत के हिसाब से करीब 30-35% टूरिस्ट पहुंच सकते हैं.
टूरिस्ट्स के पहाड़ों की ओर रुख करने के साथ ही स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. होटल मालिकों ने टूरिस्ट्स के लिए बंपर ऑफर जारी किया है, कई होटल्स कुल कीमत के आधे में ही रूम्स बुकिंग की सुविधा दे रहे हैं, मतलब सीधे 50% डिस्काउंटेड रेट पर लोगों को अच्छा स्टे मिल रहा है. जो होटल रूम पहले 4 हजार रुपये में बुक हो रहा था वह अब सिर्फ 2 हजार रुपये में हो रहा है. वहीं 2 हजार वाला 1 हजार में.
वीकेंड पर बढ़ेंगे टूरिस्ट्सशिमला-मनाली और दूसरे टूरिज्म प्लेसेस पर भी इस तरह के ऑफर लोगों को दिए जा रहे हैं. पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्यटक स्थलों पर पहले की तुलना में चहल-पहल देखने को मिली है. कुछ टूरिस्ट यहां की सड़कों पर मौसम का लुत्फ लेते हुए दिखाई दिए हैं. इनमें शिमला, कुफरी, नारकड और चायल जैसे प्लेसेस शामिल हैं. वहीं मनाली से भी एक बड़ी राहत सामने आई है जहां करीब एक महीने बाद आखिरकार लंबी दूरी की बसें चलना शुरू हुईं हैं. गुरुवार को ही यहां से दिल्ली, चंडीगढ़, जालंधर और दूसरे शहरों के लिए 2 बसें भेजी गईं. जल्द ही दूसरे राज्यों की वॉल्वो और ऑर्डिनरी बसें भी मनाली तक पहुंच सकेंगी.
पटरी पर लौट रहा टूरिज्मपूरे हिमाचल प्रदेश की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में खराब हुईं सड़कें अब दुरुस्त हो चुकी हैं और जहां की सड़कें रह गई हैं वहां भी काम जारी है और जल्द ही वहां पर भी आवागमन शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने भी अंदेशा जताया है कि अगले 4-5 दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. ऐसे में टूरिस्ट्स फिर से पहाड़ों के सुहावने मौसम का लुत्फ डिस्काउंटेड होटल्स प्राइज पर ले सकेंगे. इससे राज्य के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटनी शुरू हो जाएगी.
You may also like
पन्नाः कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर की एक अरब 24 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना अधिरोपित, हाईकोर्ट ने भी खारिज की याचिका
अशोकनगर: माफियाओं के कब्जे से 14 करोड़ की भूमि कराई मुक्त
सोनम वांगचुक को लाया गया जोधपुर केंद्रीय कारागार, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अदरक और दलिया का उपयोग
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी गुस्सा थे सूर्यकुमार यादव? जानें सुपर ओवर के बाद कप्तान ने क्या-क्या कहा